Advertisment

Balaghat News: बालाघाट की संघमित्रा दावा, भाई प्रसनजीत पाकिस्तान के जेल में है बंद

जिले में रहने वाली एक महिला ने चौंकाने वाला दावा किया है। महिला ने कहा कि उसका भाई पिछले 5 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद है

author-image
Agnesh Parashar
Balaghat News: बालाघाट की संघमित्रा दावा, भाई प्रसनजीत पाकिस्तान के जेल में है बंद

बालाघाट। जिले में रहने वाली एक महिला ने चौंकाने वाला दावा किया है। महिला ने कहा कि उसका भाई पिछले 5 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद है। बालाघाट में रहने वाली संघमित्रा ने बंसल न्यूज के साथ खास बातचीत की जिसमें उसने बताया कि उसका भाई प्रसन्नजीत रंगारी पिछले 5 साल से लाहौर जेल में बंद है।

Advertisment

भाई साल 2012 से मानसिक रूप से बीमार

महिला ने आगे कहा कि उसका भाई साल 2012 से मानसिक रूप से बीमार है और 2017 से वो लापता है। इस बीच उन्हें जम्मू कश्मीर के रहने वाले कुलजीत सिंह का फोन आया। जिन्होंने बताया कि प्रसनजीत लाहौर की सेंट्रल जेल में विक्रम अते के नाम से बंद है। हालांकि संघमित्रा ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी पूरी बात रख दी है जिसके बाद अब पुलिस कुलजीत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दावे की अभी नहीं हुई पुष्टि

कुलजीत का कहना है कि वह खुद लाहौर जेल में बंद था और रिहा होकर हिंदुस्तान लौट आया है। कुलजीत लगातार संघमित्रा और प्रसनजीत के परिवार से फोन पर संपर्क में रहता है। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई कि कुलजीत के दावे में कितना दम है, किन परिस्थितियों में प्रसनजीत पाकिस्तान पहुंचा इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस कुलजीत से कर रही संपर्क

हालांकि संघमित्रा ने कलेक्टर बालाघाट से मुलाकात कर अपनी पूरी बात रख दी है। जिसके बाद अब पुलिस कुलजीत से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है, ताकि हकीकत का पता चल सके। कलेक्टर ने बताया कि एक बार यह तय हो जाए कि प्रसनजीत पाकिस्तान में है, तब आगे इसको लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?

Monsoon Beautiful Destinations: क्या बारिश के मौसम में उठाना चाहते है ट्रेवल का लुत्फ़, भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

Aaj Ka Panchang: आज मासिक​ शिवरात्रि पर कब से है राहुकाल, जानें क्या कहता है आज का पंचांग

Advertisment

Success Story: चार परीक्षा दी और चारों में हासिल की पहली रैंक, पढ़िए शिवपुरी की 21 वर्षीय नताशा की कहानी

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म, पटरियों पर सेल्फी लेते पाए गए तो होगी कार्रवार्ई, जानिए प्रावधान

मप्र न्यूज बालाघाट न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें