/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/manish-4.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कपड़ों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाने के खिलाफ कारोबारियों के विरोध का दिल्ली सरकार समर्थन करती है और जीएसटी परिषद की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा। कपड़ों पर जीएसटी की दर पांच फीसदी से बढ़ाकर आगामी एक जनवरी से 12 फीसदी करने के केंद्र के कदम खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कई बाजार बंद रहे। वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी दर को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों का विरोध उचित है।
व्यापारी वर्ग इसका विरोध कर रहा है
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार कर दरें कम रखने के पक्ष में हैं। जीएसटी परिषद की कल होने वाली बैठक में मैं कपड़े पर कर कम रखने की मांग करूंगा।’’उद्योग संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कर में वद्धि वापस लेने की मांग की है और शहर के कपड़ा बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया है। सीटीआई के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने कहा कि जीएसटी परिषद का प्रस्ताव है कि एक जनवरी से कपड़ों पर कर की दर वर्तमान पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी की जानी चाहिए और व्यापारी वर्ग इसका विरोध कर रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें