सिरोंज से लक्ष्मण सिंह कटियार की रिपोर्ट: सिरोंज में एक मकान की गैरेज में मगरमच्छ मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग मगरमच्छ को देखकर हैरान रह गए कि आसपास नदी या तालाब न होने के बाद भी मगरमच्छ यहां कैसे पहुंच गया।
प्रशासन ने किया रेस्क्यू
बीती रात करीब 10 बजे बाईपास रोड के किनारे एक मकान की खुली गैरिज में मगरमच्छ मिलने से लोगों में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही एनिमल रेस्क्यू परवेज ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ सुरक्षित छोड़ दिया।
मगरमच्छ मिलने का सिरोंज में यह पहला मामला है। सिरोंज में कोई बड़ी नदी नही है। बताया जा रहा है कि जो मगरमच्छ मिला है वह गहरे पानी वाली बड़ी नदियों में मिलता है।
रेत के ट्रक से मगरमच्छ आने के लगाए जा रहे कायस
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मगरमच्छ नर्मदा नदी की रेत के किसी ट्रक में आ गया होगा। पास ही निर्माणाधीन मकान है, संभवतः नर्मदा रेत के ट्रक के साथ वह यहां आ गया और 100 फ़ीट दूर खुली गैरेज में जाकर छिप गया होगा।
परवेज ने बताया कि लगभग 2-3 दिन से मगरमच्छ यहाँ पर है। वन विभाग के अधिकारी भी इसके बारे में कुछ बता नहीं पा रहे। सारा कुछ कयासों पर ही चल रहा है। क्योंकि सिरोंज में मगरमच्छ नहीं पाए जाते।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में उमस के कारण हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें और राज्यों के मौसम का हाल
Metro In Indore: मेट्रो का इंतजार खत्म, देर रात इंदौर पहुंचे कोच, इस होना है ट्रायल
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
Mp News, Crocodile, Forest Department, Animal Rescue Parvez, Sironj News,मप्र न्यूज, मगरमच्छ, वन विभाग, एनिमल रेस्क्यू परवेज, सिरोंज न्यूज