/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
ब्रिसबेन, 13 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के शीर्ष आफ स्पिनर नाथन लियोन ने बुधवार को कहा कि दर्शकों के खराब बर्ताव की निंदा करके भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नये मानदंड कायम किये हैं । उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट का खेल सभी के लिये है और इसमें किसी तरह के नस्लवाद की जगह नहीं है ।
सिडनी क्रिकेट मैदान पर सिराज और जसप्रीत बुमराह को चौथे और पांचवें दिन दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा । इसके बाद भारतीय टीम ने आईसीसी के पास शिकायत दर्ज कराई ।
लियोन ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ खेल में किसी तरह की नस्लीय छींटाकशी की गुंजाइश नहीं है ।लोगों को लगता है कि वे मजाक कर रहे हैं लेकिन इससे लोगों पर अलग तरह से प्रभाव पड़ सकता है । क्रिकेट का खेल सभी के लिये है और इसमें नस्लवाद की कोई जगह नहीं है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘यदि आपको लगता है कि मैच अधिकारियों से शिकायत करने की जरूरत है तो करनी चाहिये । आजकल मैदान पर इतने सुरक्षाकर्मी होते हैं कि नस्लीय टिप्पणी करने वालेां को तुरंत निकाल बाहर किया जा सकता है । इससे मैच अधिकारियों से शिकायत का चलन भी बनेगा ।’’
सिराज को स्क्वेयर लेग सीमा पर दर्शकों ने ‘मंकी ’ और ‘ब्राउन डॉग’ कहा । सुरक्षाकर्मियों ने इन दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया ।
लियोन ने कहा ,‘‘ इससे घटना की शिकायत का चलन कायम होगा । यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह शिकायत करना चाहता है या नहीं । मैं उम्मीद करता हूं कि आइंदा लोग इससे उबरकर सिर्फ क्रिकेट देखने आयेंगे और खिलाड़ियों को नस्लीय दुव्यर्वहार की चिंता नहीं करनी होगी ।’’
भाषा
मोना
मोना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें