मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष ने शुक्रवार को घोषणा की कि दो भाषाओं में बनने वाली उनकी फिल्म ‘सर’ का निर्माण शुरू हो चुका है । तेलुगू-तमिल फिल्म को वेंकी अतलुरी ने लिखा है और वही इसका निर्देशन कर रहे हैं । अतलुरी इससे पहले ‘‘रंग दे’’ और ‘‘थोलीप्रेमा’’ का निर्देशन कर चुके हैं । धनुष ने फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुये ट्वीट किया ‘‘फिल्म निर्माण शुरू हुआ। उन्होंने लिखा बहुत ही जोश और विश्वास के साथ… सर की शूटिंग जारी है।’’
Delhi Election Exit Poll: आ गया दिल्ली का एग्जिट पोल, बीजेपी की बनेगी सरकार या AAP की होगी वापसी, अनुमान देख चौंक जाएंगे
Delhi Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है। चाणक्य के पोल में देश...