मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष ने शुक्रवार को घोषणा की कि दो भाषाओं में बनने वाली उनकी फिल्म ‘सर’ का निर्माण शुरू हो चुका है । तेलुगू-तमिल फिल्म को वेंकी अतलुरी ने लिखा है और वही इसका निर्देशन कर रहे हैं । अतलुरी इससे पहले ‘‘रंग दे’’ और ‘‘थोलीप्रेमा’’ का निर्देशन कर चुके हैं । धनुष ने फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुये ट्वीट किया ‘‘फिल्म निर्माण शुरू हुआ। उन्होंने लिखा बहुत ही जोश और विश्वास के साथ… सर की शूटिंग जारी है।’’
Best Mileage Cars: कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 कारें
Best Mileage Cars with Affordable Price: कार खरीदने के दौरान माइलेज एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। अगर आप एक नई...