सिंगरौली। प्रदेश के सिंगरौली जिले की क्रिकेटर (cricketer) बेटी नुजहत परवीन (Nuzhat Parween) को आगामी 7 मार्च से साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेली जा रही टी-20 सीरीज (t-20 series) के लिए चुना गया है। अब नुजहत यहां अपने बल्ले का जादू बिखेरती नजर आएंगी। विकेट कीपर बल्लेबाज नुजहत इससे पहले भी भारतीय टीम की तरफ से महिला विश्वकप (world cup) में खेल चुकीं हैं। नुजहत के चयन पर सिंगरौली में खेल प्रेमियों के बीच खुशी की लहर है। नुजहत के कोच सहित अन्य स्थानीय लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के सिंगरौली में जन्मी नुजहत ने अपने बचपन में यहीं ट्रेनिंग ली थी। अंडर-16 तक फुटबॉल टीम की कमान संभालने वाली नुजहत आज भारतीय महिला क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। वह महिला विश्वकप में भी भारत की तरफ से अगुआई कर चुकीं हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नुजहत को चुना गया है।
हरमनप्रीत करेंगी टीम का नेतृत्व
बता दें कि भारतीय महिला टीम 7 मार्च से दक्षिण दौरे पर रहेगी। यहां टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टी-20 टीम में नुजहत का चयन हुआ है। नुजहत विकेट कीपर और बेट्समेन हैं। टी-20 टीम की अगुआई हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur)करती नजर आएंगी। वहीं वनडे टीम का नेतृत्व मिताली राज (Mitali Raj) के कुशल हाथों में सौंपा गया है। युवा विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। वनडे टीम में मिताली और पुनम राउत जैसी बल्लेबाज हैं, जिन्हें धीमी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पिछले साल महिला टी-20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाली शेफाली को 19 टी-20 का अनुभव है। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद लंबे समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बड़े मुकाबले नहीं खेले हैं। अब यह सीरीज 7 मार्च से खेली जाएगी।