/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Singrauli-Union-Bank-employee-bribe-video-viral-collector-orders-inquiry-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
- सिंगरौली में बैंक कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।
- लोन पास कराने के नाम पर कर्मचारी ने मांगी थी रिश्वत।
- मामले में हुई शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश।
Singrauli Union Bank Employee Bribe Video Viral: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई के बावजूद भी रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सिंगरौली जिले के माडा स्थित यूनियन बैंक से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक कर्मचारी पर लोन पास कराने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। मामले में कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
रिश्वत लेते बैंक कर्मचारी का वीडियो वायरल
सिंगरौली जिले के माडा यूनियन बैंक में एक बैंक कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर्मचारी ने लोन पास कराने के बदले पैसे मांगे थे। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पैसे गिनकर कर्मचारी को दे रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Singrauli-Bank-Rishwat-Video.webp)
बैंक में रिश्वतखोरी, कलेक्टर से शिकायत
शिकायतकर्ता रणधीर सिंह ने मामले में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से लिखित शिकायत करते हुए बैंक के कर्मचारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए है। रणधीर का आरोप है कि लक्ष्मण नामक बैंक कर्मचारी उनसे लोन पास कराने के बदले पैसे मांग रहा था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Singrauli-Bank-Rishwat-Video-Viral-1.webp)
लीड बैंक मैनेजर ने पल्ला झाड़ा
लीड बैंक मैनेजर रंजीत कुमार ने वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मचारी की पहचान करने से इनकार कर दिया है। इससे मामले को लेकर और भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Burhanpur Rishwat Case: तीन हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, साथी भी पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "किसी भी बैंक कर्मचारी द्वारा हितग्राहियों से रिश्वत लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो के आधार पर संबंधित कर्मचारी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें