/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Singrauli-road-accident-two-injured-teacher-Ajay-Chhabria-Navneet-Shukla-Chitrangi-Hindi-News-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- चितरंगी में हादसे के बाद शिक्षकों ने बचाई जान
- बाइक भिड़ंत में घायल युवकों की मदद को आगे आए शिक्षक
- मानवता की मिसाल बने अजय छाबरिया और नवनीत शुक्ला
Singrauli Road Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र में शनिवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन इस हादसे में राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद दो शिक्षकों (Teachers) ने फरिश्ता बनकर घायलों की जान बचा ली। मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए इन दोनों शिक्षकों ने समय रहते मदद कर एक बड़ी मिसाल पेश की।
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक हादसा सिंगरौली मार्ग (Singrauli Marg) पर स्थित बेरीटोला (Beritola) के जंगल के पास हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर (Bike Collision) हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर रुक तो गए, लेकिन किसी ने भी तुरंत मदद की पहल नहीं की।
शिक्षकों ने दिखाई इंसानियत
उसी दौरान मौके से गुजर रहे शासकीय शिक्षक अजय छाबरिया (Government Teacher Ajay Chhabria) और अतिथि शिक्षक नवनीत शुक्ला (Guest Teacher Navneet Shukla) ने बिना एक पल गंवाए घायलों (Injured Persons) की मदद के लिए कदम बढ़ाया। दोनों शिक्षकों ने घायल युवकों को सड़क से उठाकर पास की छांव में लिटाया और प्राथमिक सहायता (First Aid) दी।
शिक्षक अजय छाबरिया ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा (108 Ambulance Service) को सूचना दी। कुछ ही देर में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल चितरंगी (Government Hospital Chitrangi) भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
घायलों के परिजनों ने जताया आभार
घायलों के परिजनों ने कहा कि “जब सभी लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे, तब इन दो शिक्षकों ने हमारे बेटों की जान बचाई। हमारे लिए ये सिर्फ शिक्षक नहीं, उस वक्त भगवान (God-like Teachers) बनकर आए।” लोगों ने भी सोशल मीडिया पर दोनों शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में भी मानवता और संवेदना जिंदा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें