हाइलाइट्स
-
रेत माफियाओं की मिली भगत का आरोप
-
CSP की जांच में दोषी में पाए गए दोषी
-
विंध्य नगर CSP पीएस परस्ते को सौंपी थी जांच
Singrauli News: मध्यप्रेदश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना में पदस्थ निरीक्षक सुदेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि रेत माफिया के साथ मिलीभगत के आरोप और व्हाट्सएप चैटिंग वायरल होने के बाद CSP की जांच में दोषी पाए जाने पर सिंगरौली (Singrauli News) पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने की कार्रवाई करते हुए TI सुदेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सिंगरौली TI सस्पेंड: रेत माफिया की मिली भगत में व्हाट्सएप चैटिंग हुई वायरल, CSP की जांच में दोषी#MPNews #MPPolice #singrauli
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/4CHR8nhfFn pic.twitter.com/vtdGnPmyem
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 10, 2024
बता दें कि बीते दिन रेत माफियाओं ने रेत ठेकेदार के कार्यालय में हमला करते हुए सीसीटीवी कैमरे की तोड़फोड़ की और मौजूद 3 लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया था।
इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
रेत माफिया रमेश शाह की पत्नी ने थाना प्रभारी और रेत माफिया के खिलाफ पुलिस सह पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए व्हाट्सएप कालिंग पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता से शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपी की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने विंध्य नगर सीएसपी पीएस परस्ते को जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सुदेश तिवारी को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Naxalite Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबल-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, दोनों ओर से फायरिंग जारी