Advertisment

Singrauli Accident: कार पर पलटा राखड़ से भरा हाइवा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दबने से मौत

Singrauli Accident: कार पर पलटा राखड़ से भरा हाइवा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दबने से मौत, तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

author-image
Preetam Manjhi
Singrauli Accident: कार पर पलटा राखड़ से भरा हाइवा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दबने से मौत

   हाइलाइट्स

  • UP के सोनभद्र में दर्दनाक हादसा।
  • हादसे में सिंगरौली के एक ही परिवार के 4 लोगों की दबने से मौत।
  • तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा।
Advertisment

Singrauli Accident: सिंगरौली जिले के एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। जहां कोयले की राख से भरा तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। जिसमें एक ही परिवार के 2 महिला और 2 पुरुष की दबने से मौत हो गई। हादसा UP के सोनभद्र में हुआ।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1764518041386180826?s=20

बताया जा रहा है कि एक परिवार के कार सवार 4 लोग सिंगरौली से बनारस की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रहा राखड़ से भरा हाइवा वाहन कार पर अचानक से पलट गया। इसी दौरान रेनुकूट के पिपरी में राख लदी गाड़ी की चपेट में आने से हृदयविदारक मौत हो गई।

   तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है, कि राखड़ से भरा हाइवा वाहन तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक कार को देखकर हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा। हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया।  इस हादसे में कार में सवार चारों लोगों की दबने से मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक फरार हो गया।

Advertisment

   शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे वाराणसी 

Singrauli Accident: तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलटी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

MP के सिंगरौली जिले के निवासी कार सवार चारों लोग दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा और सुकवारी देवी शादी के लिए लड़की देखने वाराणसी जा रहे थे। रास्ते में उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को साथ ले जाना था। लेकिन इससे पहले ही ये हादसा हो गया। काफी देर इंतजार के बाद जब रिश्तेदार के पास ये लोग नहीं पहुंचे तो रिश्तेदारों को शंका हुई तो उन्होंने संपर्क किया। रिश्तेदारों ने बारी-बारी से सभी के मोबाइल नंबर लगाए, लेकिन सभी के फोन स्विच ऑफ बताए।

काफी देर तक प्रयास करने के बाद पता चला कि एक रास्ते में एक राख से भरा हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसके नीचे एक कार दबी हुई है। सूचना से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस ने JCB बुलाई और क्रेन की सहायता से हाइवा ट्रक को हटवाकर कार में फंसे चारों शवों को बाहर निकला।

road accident sadak hadsa car accident singrauli of same 4 people family died singrauli road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें