Advertisment

Singrauli Gangrape: एमपी के सिंगरौली में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, मौसी के घर जा रही थीं दोनों, फोन छीनकर ले गए आरोपी

सिंगरौली में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

author-image
Wasif Khan
Singrauli Gangrape: एमपी के सिंगरौली में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, मौसी के घर जा रही थीं दोनों, फोन छीनकर ले गए आरोपी

हाइलाइट्स

  • सिंगरौली में नाबालिग बहनों से गैंगरेप

  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Advertisment

Singrauli Gangrape Case: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बरगवां थाना क्षेत्र के ओडगढी जंगल में दो नाबालिग बहनों के साथ तीन बाइक सवार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात उस समय हुई जब पीड़िताएं अपने रिश्तेदारों के साथ मौसी के घर जा रही थीं। आरोपियों ने न सिर्फ लड़कियों के साथ बर्बरता की बल्कि उनका मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए।

घटना कैसे हुई

पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिग बहनें अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक से जा रही थीं। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक बाइक पर उनका पीछा करने लगे। जैसे ही सभी लोग ओडगढी जंगल के पास पहुंचे, आरोपियों ने रास्ता रोक लिया और रिश्तेदारों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों बहनों को जबरन जंगल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िताओं के मोबाइल फोन छीनकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद लड़कियां बेहोशी की हालत में जंगल में पड़ी मिलीं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Snake Bite: प्रदेश में स्नेक बाइट के मामले बढ़े, जानिए जहरीले सांपों के बारे में और इनके काटने पर क्या करना चाहिए?

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवा 112 की टीम मौके पर पहुंची। दोनों नाबालिगों को तुरंत ओडगढी जंगल से बरामद कर बैढ़न स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िताओं की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन वे मानसिक और शारीरिक रूप से गहरे आघात में हैं।

बरगवां थाना पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और पीड़िताओं की निशानदेही तथा साइबर सेल की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisment

इलाके में फैला आक्रोश

यह घटना सामने आने के बाद पूरे सिंगरौली क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए कि नाबालिग और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम क्यों नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Indian Railways Bike Parcel: ट्रेन से दूसरे शहर में बाइक कैसे भेजें? जानिए इसके सही प्रोसेस और खर्चे के बारे में…

Advertisment

भारतीय रेलवे (Indian Railways) लोगों के लिए सबसे किफायती और सुरक्षित विकल्प माना जाता है। सिर्फ सफर ही नहीं, बल्कि रेलवे पार्सल सर्विस (Parcel Service) से आप अपनी बाइक भी दूसरे शहर भेज सकते हैं। भोपाल से दिल्ली हो या दिल्ली से लखनऊ या लखनऊ से केरल या किसी और शहर तक, बाइक को ट्रेन से भेजने के लिए कुछ तय नियम और जरूरी दस्तावेज पूरे करना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp crime news Madhya Pradesh Crime news Crime Against Minors MP Police Action MP gangrape case Singrauli crime minor sisters rape Singrauli Odgadhi forest incident Singrauli POCSO case Singrauli gangrape Minor sisters rape Bargawan POCSO case Madhya Pradesh child rape Bike assailants arrested Tribal minors mobile theft odgadi jungle assault
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें