/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4ah0F5HV-9.webp)
मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। चितरंगी थाना क्षेत्र के मटिहनी पलहवा टोला में शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी ही बीवी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बीती रात रामबहादुर बैगा शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी को जगाने लगा। उस वक्त उसकी पत्नी बिस्तर पर सो रही थी। जब वह बार-बार आवाज़ देने पर भी नहीं उठी, तो रामबहादुर आगबबूला हो गया और गुस्से में आकर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लगातार मारपीट के चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने जब यह मंजर देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी रामबहादुर बैगा को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अक्सर शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था और घरेलू विवादों को लेकर दोनों के बीच अक्सर तनाव रहता था। यह घटना एक बार फिर नशे की लत और घरेलू हिंसा के खौफनाक रूप को सामने लाती है, जिसने एक परिवार को हमेशा के लिए उजाड़ दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें