/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Singrauli-Land-Fraud.webp)
हाइलाइट्स
जमीन की धोखाधड़ी का आरोपी पटवारी गिरफ्तार
पटवारी दो साल 2023 से चल रहा था फरार,
पटवारी पर 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
Singrauli Land Fraud: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में जमीन की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे पटवारी उदित नारायण शर्मा को बुधवार, 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है और वह 2023 से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 2000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा ?
यह मामला चितरंगी तहसील के झपरहवा गांव का है, जहां पटवारी उदित नारायण ने वर्ष 2023 में 30 एकड़ कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवा दी थी। यह जमीन बंशीलाल मल्लाह के नाम पर थी, जिनकी मृत्यु 1988 में ही हो चुकी थी। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति को बंशीलाल बताकर, संजय जायसवाल और उनकी पत्नी राजकुमारी जायसवाल के नाम पर रजिस्ट्री करा दी।
कैसे हुआ खुलासा ?
मामले का खुलासा तब हुआ, जब संजय जायसवाल गांव पहुंचकर जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास करने लगे। जांच में खुलासा हुआ कि रजिस्ट्री में इस्तेमाल हुआ व्यक्ति बंशीलाल नहीं था, और रजिस्ट्री प्रक्रिया में गवाहों और अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पहलगाम अटैक: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पार्थिव देह से लिपटकर रो पड़ी पत्नी, कहा- मुझे आप पर गर्व
प्रतिबंधित भूमि की बिक्री कैसे हुई ?
जानकारी के अनुसार, यह जमीन संजय टाइगर रिजर्व और सोन घड़ियाल अभयारण्य से सटी हुई है, और 2022 से यहां भूमि की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कैसे रजिस्ट्री हो गई, यह भी जांच का विषय है।
पहलगाम में फंसा इंदौर के महू का कारोबारी: फैमिली के साथ घूमने गए थे कश्मीर, आतंकी हमले से ऐसे बचे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Pahalgam-Terror-Attack-Indore.webp)
Pahalgam Terror Attack Indore: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इंदौर जिले के महू में रहने वाले कारोबारी फंसा हुआ है। वे परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
यहां बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें मध्य प्रदेश में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें