Advertisment

Singrauli News: सरपंच-सचिव का कारनामा, बीच खेत में बना दिया पुल, सड़क का अता-पता नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश

Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में खेतों के बीच बिना सड़क के बनाया गया पुल चर्चा का विषय बना हुआ है। लाखों की लागत से बना यह पुल सोशल मीडिया पर वायरल, ग्रामीणों का विरोध

author-image
BP Shrivastava
Singrauli News

Singrauli News

हाइलाइट्स

  • सिंगरौली में खेतों के बीच में बना दिया पुल
  • पुल के पास सड़क को अता पता नहीं
  • ग्रामीण लगा रहे सरपंच-सचिव पर आरोप
Advertisment

Singrauli News: अजब एमपी का एक गजब कारनामा सिंगरौली जिले से सामने आया है। इससे सभी भौचक्के हैं। यहां खेतों के बीचों- बीच एक पुल खड़ा कर दिया गया है, लेकिन उसके आसपास सड़क का अता-पता नहीं है। स्थानीय लोगों में इस निर्माण को लेकर काफी आक्रोश है। भ्रष्टाचार के इस पुल की सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि, कई दिनों से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अफसरों तक की है, लेकिन सभी ने अनदेखी कर दी थी। अब सीईओ जिला पंचायत जांच करने की बात कह रहे हैं।

भ्रष्टाचार के पुल की तस्वीरें वायरल !

पूरा मामला, सिंगरौली के देवसर जनपद की नौढ़िया ग्राम पंचायत में का है। यहां लगभग 6 लाख रुपए की लागत से एक पुल का निर्माण किया गया है, जो खेत के बीचों-बीच खड़ा है। इस तक पहुंचने के लिए कोई सड़क ही नहीं है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अपने स्तर पर अफसरों से की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस पुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं गई।

पुल का कोई इस्तेमाल नहीं

अब इन वायरल तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल पूरी तरह से बेकार है, क्योंकि इसका कोई इस्तेमाल नहीं है।

Advertisment

सरपंच-सचिव की मनमानी का नतीजा

ग्रामीणों का आरोप है कि यह साफ तौर पर जिला पंचायत के अफसरों की अनदेखी का नतीजा है, जहां मनमाने तरीके से गांव के सरपंच और सचिव ने बिना किसी योजना के निर्माण कार्य करा दिया।

बिना सड़क के पुल बनाने का औचित्य ?

पुल की तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र के खेतों में धान, गेंहू की फसल के अलावा अब पुल की खेती भी होने लगी है। स्थानीय लोग इस प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठा रहे हैं और जिला पंचायत सीईओ से जवाब मांग रहे हैं। उनका कहना है बिना सड़क के पुल बनाने का क्या औचित्य है ?

6 लाख रुपए की लागत से बना पुल

देवसर ब्लॉक के नौढ़िया ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ने 6 लाख की लागत से गांव के एक खेत में ऐसे पुल का निमार्ण करा दिया जहां न सड़क है न नदी और न नाले। अब यह अनोखा पुल फिलहाल चर्चा में है।

Advertisment

ग्रामीणों में आक्रोश

नाराज ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ टालमटोल कर रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि सरकारी धन की लूट मची है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच, सचिव बिना किसी ठोस योजना के निर्माण कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाकाल की चौथी सवारी: दिखेगा MP का धार्मिक, ऐतिहासिक, वाइल्ड लाइफ, ग्रामीण टूरिज्म और भगोरिया, भड़म, मटकी, सैला डांस

जिला पंचायत जांच करेगी

फिलहाल, इस मामले में जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश जांच करने की बात कर रहे है, लेकिन भ्रष्टाचार का ऐसा गजब कारनामा देखकर सीईओ भी हैरान है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Premananda Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, सतना के युवक की फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल

Singrauli News MP Corruption case Singrauli bridge without road bridge in field viral No road bridge India Noudhiya village bridge Devsar block news Madhya Pradesh strange news rural development scam Panchayat corruption MP viral bridge photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें