Singrauli Borewell Accident: सिंगरौली से बड़ी दुर्घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्ची पिता के साथ खेत पर गई थी. तभी खेत में बने 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी गई थी. साढ़े 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाल लिया गया है, लेकिन दुखद खबर है कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस एवं बचाव दल पहुंचा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर ने बच्ची को जिंदा निकालने का आश्वासन भी दिया था. रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता के साथ खेत पर गई थी 3 साल की मासूम
सोमवार को रामप्रसाद साहू अपनी तीन साल की मासूम बच्ची सौम्या साहू को खेत पर लेकर गए थे. इसी दौरान खेलते समय बच्ची खेत में मौजूद खुले बोरवेल के पास पहुंच गई. बच्ची का बारिश की बजह से अचानक पैर फिसला और वो उसमें गिर गई. जिस बोरवेल में बच्ची गिरी थी उसकी गहराई लगभग 100 फीट है.
प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिंगरौली कलेक्टर समेत एसपी और भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया. कलेक्टर की अगुवाई में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई. बोरवेल में मशीन लगाकर किनारों से गड्ढा खोदा गया इसके बाद उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आज ही था बच्ची का जन्मदिन
बच्ची के परिजनों ने बताया की आज ही बेटी सौम्या का जन्मदिन था. पूरा परिवार खुश था शाम को जन्मदिन मनाने की तैयारी भी थी. इस घटना से परिवार की खुशियां अचानक दुख में बदल गई. अब पूरा परिवार बच्ची के सही सलामत वापसी का इंतजार कर रहा है.
वहीं भोपाल के ललरिया में भी एक हादसा हो गया जहां डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. सोमवार रात गाँव के समीप स्थित एक खदान में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. जिसमें से एक बच्चे का शव देर रात निकाल लिया गया है. जबकि दो बच्चों के शव तलाश की जा रही है. तीनो बच्चे गाँव के ही बताए जा रहे है घटना की जानकारी पुलिस को रात दस बजे मिली समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौक़े के लिए रवाना हो गयी थी हालाँकि पुलिस भी यह बताने की स्थिति मैं नहीं थी की कितने बच्चे डूबे है ओर यह हादसा कैसे हुआ है.