Advertisment

महिला बाल विकास विभाग में 'बर्तन घोटाला': 810 रुपए में खरीदी एक 1 चम्मच, आगनबाड़ी केंद्रों में 5 करोड़ का भ्रष्टाचार

Singrauli Bartan Ghotala: महिला बाल विकास विभाग में 'बर्तन घोटाला': 810 रुपए में खरीदी एक 1 चम्मच, आगनबाड़ी केंद्रों में 5 करोड़ का भ्रष्टाचार

author-image
Rohit Sahu
महिला बाल विकास विभाग में 'बर्तन घोटाला': 810 रुपए में खरीदी एक 1 चम्मच, आगनबाड़ी केंद्रों में 5 करोड़ का भ्रष्टाचार

Singrauli Bartan Ghotala: मध्यप्रदेश में एक और बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामला सिंगरौली से सामने आया  है, जहां बर्तन खरीदने के लिए फर्जी बिल लगाकर 5 करोड़ रुपए का करप्शन हुआ है। बर्तन खरीदी घोटाले में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए बर्तन खरीदने के नाम पर घोटाला किया गया। वहीं इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

Advertisment

एक चम्मच 810 रुपये में खरीदी

सिंगरौली में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपये के बर्तन खरीदे गए, जिसमें गड़बड़ी के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एक चम्मच की कीमत 810 रुपये बताई गई, जिसके तहत 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 हजार रुपये में खरीदे गए। वहीं, एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये तय की गई। 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं।

एक जग 1247 में खरीदा

पानी के लिए एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई, जिसके हिसाब से 3100 जग 38 लाख रुपये में खरीदे गए। इसके अलावा, 46,500 थालियों की कीमत प्रति थाली 810 रुपये रखी गई, जिससे इनकी कुल लागत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार रुपये हो गई। इस तरह कुल मिलाकर 4 करोड़ 98 लाख रुपये की खरीदी में भारी अनियमितता उजागर हुई है।

विपक्ष ने उठाए सवाल

इस घोटाले का खुलासा होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी का भ्रष्टाचार अब बेकाबू हो चुका है। पहले सरकारी राशन, गर्भवती महिलाओं के अनाज, और कुपोषित बच्चों के मामले में घोटाले सामने आए थे, लेकिन अब तो बीजेपी सरकार ने चम्मच और करछी तक के घोटाले कर दिए हैं। चम्मचों की चोरी केवल बीजेपी ही कर सकती है, और कोई नहीं। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इस घोटाले को 'चम्मच घोटाला' के नाम देते हुए सरकार से इसका जवाब मांगा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: गेस्ट प्रोफेसर को RSS में शामिल होने का दबाव बनाने पर HC में सुनवाई: SP को 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश

मंत्री निर्मला भूरिया ने जांच के दिए निर्देश

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा, "यह जानकारी मेरे संज्ञान में आई है और मैं इस मामले की जांच करवाऊंगी कि वास्तव में क्या हो रहा है। यह जिला स्तर का मामला है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा।" जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले की जांच के लिए कोई विशेष टीम बनाई जाएगी, तो उन्होंने कहा, "जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान मोबाइल बैन: मंदिर परिसर में रील बनाने की घटनाओं के बाद फैसला, तत्काल लागू हुआ फैसला

Advertisment
madhya pradesh news Singrauli News Minister Nirmala Bhuria BIG STATEMENT BJP LEADER Nirmala Bhuria सिंगरौली में 5 करोड़ का बर्तन खरीदी घोटाला Anganwadi utensils scam spoon for 810 jug for 1247 higher price in work order Singrauli Bartan Ghotala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें