Advertisment

Singrauli ASI Video Viral: सिंगरौली में पार्षद प्रतिनिधि ने‌ दी वर्दी उतरवाने की धमकी, ASI ने खुद ही उतार दी

Singrauli ASI Video Viral: सिंगरौली में पार्षद प्रतिनिधि ने‌ दी वर्दी उतरवाने की धमकी, ASI ने खुद ही उतार दी, देखें वीडियो

author-image
Preetam Manjhi
Singrauli-ASI-Video-Viral

Singrauli ASI Video Viral: सिंगरौली जिले के बैढ़न थाने से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पार्षद प्रतिनिधि ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी, तो ASI ने खुद ही वर्दी उतार दी। थाना प्रभारी के चैंबर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें नगर निगम के अधिकारी, तत्कालीन थाना प्रभारी और SI समेत कई लोग बैठे दिख रहे हैं। मामला 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है।

Advertisment

(यहां देखें वीडियो...)

आपको बता दें कि ASI विनोद मिश्रा बैढ़न थाने में पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक, 2 फरवरी की शाम को उनके घर के पास नाली के विवाद को लेकर TI के चैंबर में बातचीत चल रही थी।

इसी दौरान विनोद मिश्रा उठते हैं और अपनी वर्दी फाड़ने लगते हैं। थाना प्रभारी के चैंबर में लगे CCTV कैमरे में ये वीडियो रिकॉर्ड हुआ था और अब 7 महीने बाद सामने आया है। इसे लेकर कांग्रेस भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर खूब सवाल उठा रही है।

बीजेपी नेता दे रहे थे धमकी- ASI विनोद मिश्रा

ASI विनोद मिश्रा के मुताबिक, उस दिन चैंबर में बीजेपी नेता और पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता बैठे हुए थे। इसी दौरान उन्होंने TI के सामने मुझे वर्दी उतारने की धमकी दी। ये सुनकर मेरा BP बढ़ गया और मुझे कुछ नहीं सूझा। मैंने खुद ही वर्दी उतार दी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835588098647904580

बीजेपी नेता मेरे पड़ोसियों से रखते हैं रंजिश

विनोद मिश्रा के अनुसार, बीजेपी नेता अर्जुन दास गुप्ता, मेरे पड़ोसी मनोज पांडेय और हरीश चौधरी से पिछले 5 साल से रंजिश रखते हैं। ये विवाद सिर्फ घर के सामने से निकल रही एक नाली को है, जिसे लेकर कई बार थाने में शिकायत भी हुई। इतना ही नहीं इसकी शिकायत तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के पास भी गई थी।

जांच के बाद भी नगर निगम का अमला ये बात खुद जानता है कि न तो मैंने नाली पर अतिक्रमण किया और न ही अब वहां उसकी जरूरत है। उस दिन भी इसी रंजिश के चलते बीजेपी नेता के दबाव में मुझसे विवाद किया गया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835598988940017891

बीजेपी नेता ने कहा- मैंने नहीं दी धमकी

वहीं मामले में बीजेपी नेता अर्जुन दास गुप्ता की मानें तो जहां विनोद मिश्रा का घर है, वहां नाली और सड़का का निर्माण होना है। इसी मामले को लेकर टीआई के चैंबर में बातचीत की जा रही थी।

Advertisment

इसी दौरान विनोद मिश्रा ने अचानक आवेश में आकर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ने लगे। मैंने उन्हें किसी तरह की धमकी नहीं दी।

विवाद के दूसरे दिन ASI विनोद ने मुझ पर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया और हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे। CCTV फुटेज के आधार पर ये साबित हो गया है कि उन्होंने खुद ही अपनी वर्दी फाड़ी थी।

ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वेदर सिस्टम एक्टिव: आज इन 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सीजन में कोटे से ज्यादा बारिश

Advertisment

एमपी में बीजेपी सांसद के रवैये से परेशान BJP विधायक: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पार्टी के नेताओं ने किया विरोध

hindi news MP news Singrauli News एमपी खबर हिंदी खबर singrauli asi video viral singrauli viral video singrauli video asi tore uniform in singrauli सिंगरौली एएसआई वीडियो वायरल सिंगरौली वायरल वीडियो सिंगरौली वीडियो सिंगरौली में एएसआई ने फाड़ी वर्दी सिंगरौली खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें