Advertisment

Sputnik light: सिंगल डोज से होगा कोरोना का खात्मा, स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी

भारत में सिंगल डोज स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि ड्रग रेगुलेटर DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) ने भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट कोवीड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है।

author-image
Bansal Desk
Sputnik light: सिंगल डोज से होगा कोरोना का खात्मा, स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी

नई दिल्ली। भारत में सिंगल डोज स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि ड्रग रेगुलेटर DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) ने भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट कोवीड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है।

Advertisment

कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मिलेगा बढ़ावा

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिंगल डोज वाले टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी से कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. मंडाविया ने बताया कि यह देश में 9वां COVID19 वैक्सीन है। यह महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। स्पुतनिक लाइट पुनः संयोजक मानव एडेनोवायरस सीरोटाइप संख्या 26 (स्पुतनिक वी का पहला घटक) पर आधारित है।

पिछले साल रूस में सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी

रूस में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले साल मई में अपने कोरोनावायरस वैक्सीन के एक-शॉट स्पुतनिक लाइट संस्करण को उपयोग के लिए अधिकृत किया था। वैक्सीन डेवलपर रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के अनुसार, स्पुतनिक लाइट का एक शॉट वैक्सीनेशन प्रशासन में आसानी प्रदान करता है और बूस्टर शॉट के रूप में उपयोग किए जाने पर अन्य टीकों की प्रभावकारिता और अवधि को बढ़ाने में मदद करता है।

Advertisment

30 से अधिक देशों में हो रहा है इस्तेमाल

स्पुतनिक लाइट को पहले ही 30 से अधिक देशों में अधिकृत किया जा चुका है। आरडीआईएफ के मुताबिक कई देशों में वास्तविक दुनिया के आंकड़ों से पता चला है कि स्पुतनिक लाइट एक सुरक्षित और प्रभावी टीका है।

Sputnik V Sputnik sputnik v vaccine DCGI covid vaccine in india DCGI approves emergency use of sputnik light is sputnik light safe new sputnik light vaccine russia sputnik light Sputnik Light sputnik light covid-19 vaccine sputnik light efficacy sputnik light hindi sputnik light in india sputnik light safety sputnik light vaccine sputnik light vaccine efficacy sputnik light vaccine reviews sputnik light vaccine safety sputnik light vaccine trial sputnik light vaccine vs sputnik v sputnik light vs sputnik v Sputnik vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें