Singham Again Tiger Shroff Look: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन ( Singham Again) से एक्टर टाइगर श्रॉफ का पहला लुक भी सामने आया है जहां पर वे कॉप की भूमिका में नजर आए है तो कही फायर के बीच शर्टलेस नजर आए।
टाइगर ने मारी धमाकेदार एंट्री
यहां पर फिल्म सिंघम की बात की जाए तो, अजय देवगन-अक्षय कुमार और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ की टीम में एक्टर टाइगर श्रॉफ को शामिल किया है। इस सामने आए लुक में एक्टर पहली फोटो में हाथ में राइफल थामे कार्गो और टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। इसके अलावा अन्य फोटो में फायर के बीच शर्टलेस नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों से देख सकते है टाइगर के सामने आए लुक में उनके सिक्स पैक एब्स दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने दोनों हाथ में बंदूक पकड़ी है और आंखों पर गॉगल्स चढ़ाया हुआ है। अन्य एक फोटो में पुलिस बेल्ट की हाथ हाथों में पकड़े टाइगर का क्लोज लुक शेयर किया गया है।
अजय देवगन ने टाइगर का किया खुलासा
यहां पर सामने आए इस पोस्टर को लेकर एक्टर अजय देवगन ने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लुक को शेयर करते हुए लिखा, “ये टीम और भी मजबूत होती जा रही है। इस टीम में ACP सत्या आपका बहुत-बहुत स्वागत है”।
फिल्म में जहां पर अजय देवगन, रणवीर सिंह के अलावा शक्ति के रूप में दीपिका पादुकोण और सत्या के रूप में टाइगर श्रॉफ की एंट्री हो गई है वहीं पर रोहित शेट्टी के निर्देशन में यह फिल्म टेंटेटिव रिलीज डेट 15 अगस्त 2024 पर रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें
Reasons For Divorce: आखिर कैसे खत्म होता है खूबसूरती का रिश्ता, जानिए किन वजहों से होता है तलाक
Rahu-Ketu Vakri 2023: एक राशि पीछे खिसकने वाले हैं राहु-केतू, इन जातकों के लिए 17 महीने कष्टकारी!
Sunny Deol Birthday: क्या सनी देओल पत्नी को लाइमलाइट से रखते हैं दूर, जानिए क्या है बात