Advertisment

Rafale Update News- मार्च तक 17 और राफेल आएंगे भारत: राजनाथ सिंह

11 राफेल भारत में, मार्च तक 17 और आ जाएंगे: राजनाथ सिंह Singh-added-the entire-fleet-of-the-French-made-fighter-jets-will-arrive-in-the-country

author-image
News Bansal
Rafale Update News- मार्च तक 17 और राफेल आएंगे भारत: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि अब तक 11 राफेल (Rafale Update News) विमान भारत आ चुके हैं तथा मार्च तक 17 और ऐसे विमान भारत को मिल जाएंगे। यह जानकारी राज्यसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया, ‘‘अब तक 11 राफेल विमान भारत आ चुके हैं तथा मार्च तक 17 और ऐसे विमान भारत को मिल जाएंगे। अप्रैल 2022 तक भारत को पूरे राफेल मिल जाएंगे।

Advertisment

’’ रक्षा मंत्री ने बताया, ‘‘फ्रांस से राफेल को भारत के सुपुर्द किए जाने के बाद उन्हें वायु सेना में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय महत्व का आयोजन किया गया था। पहले भी खरीदे गए विमानों को वायु सेना में शामिला करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम हुए हैं लेकिन इस बार यह कार्यक्रम बड़ा था क्योंकि द्विपक्षीय वार्ता भी हुई थी। फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व वहां के रक्षा मंत्री ने और भारतीय पक्ष का नेतृत्व मैंने किया था।’"

एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने सदन को बताया कि 101 सामग्रियां चिह्नित की गई हैं जिन्हें दूसरे देशों से आयात न करने और स्वदेश में ही इनका निर्माण करने का फैसला किया गया है। राजनाथ ने यह भी बताया कि सरकार स्वदेशीकरण पर पूरा जोर दे रही है।

hindi news Rajnath Singh rafale fighter aircraft BJP government Defence Minister Rajnath Singh france bansalnewsbhopal fighter palne Rafale Update News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें