SP Balasubrahmanyam Death: कोरोना से हारे बालासुब्रमण्यम, 74 साल की आयु में निधन

image source: ANI
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का आज दोपहर करीब 1 बजे कोरोना के कारण निधन (SP Balasubrahmanyam passed away) हो गया। बीते 5 अगस्त को वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से ही उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
SP Balasubrahmanyam passed away at 1:04 pm today, announces his son SP Charan. pic.twitter.com/o7y8X2d6Kz
— ANI (@ANI) September 25, 2020
एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड की गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
#ripspb …Devastated pic.twitter.com/EO55pd648u
— A.R.Rahman (@arrahman) September 25, 2020
5 अगस्त को पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
पांच अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसेक बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह हॉस्पिटल में ही भर्ती हो गए थे