Advertisment

SP Balasubrahmanyam Death: कोरोना से हारे बालासुब्रमण्यम, 74 साल की आयु में निधन

author-image
Pooja Singh
SP Balasubrahmanyam Death: कोरोना से हारे बालासुब्रमण्यम, 74 साल की आयु में निधन

image source: ANI

बॉलीवुड के दिग्‍गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का आज दोपहर करीब 1 बजे कोरोना के कारण निधन (SP Balasubrahmanyam passed away) हो गया। बीते 5 अगस्त को वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से ही उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1309402904822857728

एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड की गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

https://twitter.com/arrahman/status/1309405283874037760

5 अगस्त को पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

पांच अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसेक बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह  हॉस्पिटल में ही भर्ती हो गए थे

Advertisment
चैनल से जुड़ें