Advertisment

छत्‍तीसगढ़ स्‍थापना दिवस: राज्‍योत्‍सव में बिलासपुर आएंगी गायिका मैथिली ठाकुर, शहर के कलाकारों को भी मिलेगा मौका

Maithili Thakur Visit Bilaspur: राज्‍योत्‍सव में बिलासपुर आएंगी गायिका मैथिली ठाकुर, शहर के कलाकारों को भी मिलेगा मौका

author-image
Sanjeet Kumar
Maithili Thakur Visit Bilaspur

Maithili Thakur Visit Bilaspur

Maithili Thakur Visit Bilaspur: छत्‍तीसगढ़ में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक राज्‍योत्‍सव मनाया जाएगा। इसी के साथ ही पूरे प्रदेश में उत्‍सव होगा। जिला स्‍तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश राज्‍य शासन के द्वारा दिए गए हैं। इसी कड़ी में 5 नवंबर को बिलासपुर में भी राज्‍योत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisment

बिलासपुर में आयोजित राज्‍योत्‍सव में गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur Visit Bilaspur) शामिल होंगी। कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। जहां राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस दौरान स्‍थानीय कलाकारों को भी प्रस्‍तुति का मौका दिया जाएगा। वहीं विशेष आमंत्रित गायिका मैथिली ठाकुर सुरमयी प्रस्‍तुति देंगी। इसी के साथ ही उनकी आवाज से पूरा शहर गूंजेगा।

स्‍थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका

बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव (Maithili Thakur Visit Bilaspur) में स्थानीय कलाकारों की भी मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍थानीय कलाकरों को मंच प्रदान करना है। वहीं सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की सुमधुर आवाज में भजन और संगीत सुनने का मौका मिलेगा। यह राज्योत्सव जिले की सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के अपात्र हितग्राही: प्रदेश के इतने लाख राशनकार्डधारियों को नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, ये रही बड़ी वजह

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News cg sthapna diwas CG Politics chhattisgarh Foundation Day cg politics news Rajyotsav Bilaspur CG Singer Maithili Thakur visit bilaspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें