Advertisment

Government Facilities to Jobless: नौकरी गई तो ये देश हर महीने देता है 4 लाख, क्या भारत में भी मिलता है पैसा, जानें डिटेल

Government Facilities to Jobless: दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं जो अपने नागरिकों को फ्री में कई चीजें देते हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Government Facilities to Jobless

Government Facilities to Jobless

Government Facilities to Jobless: दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं जो अपने नागरिकों को फ्री में कई चीजें देते हैं। दुनियाभर के कुछ ऐसे देशों हैं जो अपने यहां बसने के लिए नौजवानों को पैसे दे रहे हैं. यानी अगर आप इन देशों में शिफ्ट होते हैं तो आपको यहां की सरकार पैसे देगी.

Advertisment

वहीं कई ऐसे देश भी हैं जो अपने नागरिकों को देश छोड़ने के लिए पैसे तक दे रहा है. स्वीडन इस समय अपने नागरिकों को देश छोड़ने के लिए पैसे तक दे रहा है यानि की जो अपनी मर्जी से देश छोड़कर जाना चाहते हैं तो सरकार इसके ल‍िए उन्‍हें पैसे भी देगी. यहां तक की देश छोड़ कर जाने के लिए सरकार की तरफ से क‍िराया भी दिया जाएगा.

अब इसी तर्ज पर एक नई और अनोखी चीज देखने को मिली है। अगर किसी को नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वह बेरोजगार होता है । वह जॉब ढूँढने की कोशिश करता है । लेकिन सिंगापुर दुनिया का पहला ऐसा देश बनेगा जो अपने नागरिकों की नौकरी जाने पर उसे छह महीने तक के लिए करीब चार लाख रुपए नकद मदद हर महीने देगा।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने की ये घोषणा 

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंसवोंग ने राष्ट्रीय दिवस रैली में यह घोषणा की। वोंग के अनुसार,सरकार फ्यूचर जॉब सीकर सहायता योजना का खाका तैयार कर रही है। इसमें कम और मध्यम आय वाले श्रमिकों को तब मदद दी जाएगी, जब उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

Advertisment

क्या भारत में भी है ऐसा कोई प्लान

भारत जैसे विकासशील देशों के सामने बेरोजगारी (Unemployment) सबसे बड़ी चुनौती है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारों की संख्या 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

अभी तक नौकरी जाने पर या नौकरी से निकाले जाने पर भारत सरकार कोई मदद नहीं करती है लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ पिछले कुछ समय में किया गया है। सभी बेरोजगार युवा अपने अपने राज्यों में चलाई जा रही योजना में आवेदन करके लाभ लेते है।

सिंगापुर सरकार ने विदेशी कामगारों का भी बढ़ाया वेतन

सिंगापुर ने विदेशी कामगारों को जारी किए जाने वाले रोजगार पास (EP) के लिए न्यूनतम योग्यता मासिक वेतन को 5000 सिंगापुर डॉलर से बढ़ाकर 5,600 सिंगापुर डॉलर कर दिया है. हालांकि, यह बढ़ा हुआ वेतन एक जनवरी, 2025 से लागू होगा.

Advertisment

इन बदलावों का मकसद सभी स्तरों पर सिंगापुर के विदेशी कार्यबल के कौशल स्तर को बनाए रखना है. साथ ही यह सुनिश्चित करना भी है कि सिंगापुर के लोगों को अच्छी नौकरियां मिल सकें.

अब सिंगापुर में इतनी होगी न्यूनतम सैलरी

वित्तीय सेवाओं में काम करने वालों के लिए न्यूनतम वेतन 5,500 सिंगापुर डॉलर से बढ़ाकर 6,200 सिंगापुर डॉलर कर दिया गया है. इस क्षेत्र में अधिक वेतन के रुझानों को देखते हुए ऐसा किया गया है. नया वेतनमान EP धारकों पर तब लागू होगा, जब वे एक साल बाद पास का नवीनीकरण कराएंगे.

Government Facilities to Jobless
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें