/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/singaji-power-plant-all-units-operational-early-electricity-production-mp-hindi-news-zxc.webp)
Singaji Power Plant: पुनासा में स्थित सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट ने एक बार फिर अपनी कार्यक्षमता साबित की है। परियोजना की चारों यूनिटों ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसके बाद अधिकारियों और इंजीनियरों में जोरदार उत्साह देखा गया। सबसे खास उपलब्धि यूनिट नंबर 4 ने हासिल की, जिसने निर्धारित समय से पूरे 14 घंटे पहले सिंक्रोनाइज होकर रिकॉर्ड बनाया।
यह उपलब्धि उस समय आई है जब मध्य प्रदेश में बिजली की मांग बढ़कर 15,500 मेगावाट तक पहुंच गई है, ऐसे में सिंगाजी प्लांट का पूरा क्षमता पर लौटना प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को महत्वपूर्ण सहारा देगा।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1989899169662894215
खबर अपडेट हो रही है....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें