/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/singaji-plant-coal-scam.jpg)
हाइलाइट्स
कोल सैंपल चोरी मामले में ऊर्जा मंत्री का एक्शन
कोल सैंपलिंग प्रभारी को हटाने के दिए निर्देश
एक महीने पहले सामने आया था सैंपल चोरी का मामला
Singaji plant coal scam: एमपी के खंडवा में स्थित सिंघाजी पावर प्लांट में कोल चोरी मामले में बड़ा एक्शन हुआ. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण के दौरान सोलर प्लांट को जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए. वहीं कोल सेंपल चोरी मामले (Singaji plant coal scam) में बड़ा एक्शन लेते हुए कोल सैंपलिंग प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए. प्लांट से एक महीने पहले कोल सैंपल चोरी हुए थे.
प्लांट से हुई थी 2000 करोड़ की चोरी
पुनासा प्लांट में एक महीने पहले 2000 करोड़ की कोल सैंपल (Singaji plant coal scam) चोरी हुई थी. इस मामले में अब एक्शन लिया गया है. मामले में ऊर्जा मंत्री ने परियोजना के मुख्य अभियंता और कोल सैंपल प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए. मामले में रिटायर अधिकारी जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके बाद अन्य लोगों पर भी गाज गिर सकती है. कोल स्कैम (Singaji plant coal scam) से जुड़े अन्य अधिकारियों पर भी ऊर्जा मंत्री एक्शन ले सकते है. फिलहाल मामले में अधिकारियों की टीम जांच कर रही है.
यूनिट की कमियां दूर करने के दिए निर्देश
मंत्री तोमर ने बिजली उत्पादन यूनिट की ट्रिपिंग और हीट रेट में कमी लाने के लिये भी निर्देश दिए.उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यूनिट में चल रहे निर्माणाधीन कामों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही. साथ कंपनी में खाली पदों को जल्दी भरने के भी निर्देश दिए. कोल स्कैम की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों सख्त निर्देश भी दिए. वहीं ऊर्जा मंत्री ने रतागौडा में स्थापित हो रहे सोलर प्लांट को भी जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए. बता दें यह सिंगाजी बिजली कम्पनी का पहला सोलर प्लांट है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें