Advertisment

Australian Open 2023: बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे ये प्लेयर्स, जानें ये पूरी खबर

स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत सीधे गेम में जीत के साथ बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

author-image
Bansal News
Australian Open 2023: बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे ये प्लेयर्स, जानें ये पूरी खबर

सिडनी। Australia Open 2023 स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत सीधे गेम में जीत के साथ बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे जबकि मिथुन मंजूनाथ ने चौथे वरीय और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी सिंगापुर के कीन यीउ लोह को हराकर उलटफेर किया।

Advertisment

 इन खिलाड़ियों से लड़ेगें मंजूनाथ 

दुनिया के 50वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ ने पुरुष एकल के पहले दौर के 41 मिनट चले मुकाबले में लोह को 21-19 21-19 से हराया। मंजूनाथ इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट के अगले दौर में मलेशिया के दो खिलाड़ियों ली जी जिया और लियोंग जुन हाओ के बीच होने वो मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

इस बीच लक्ष्य सेन चोट के कारण हमवतन किरण जॉर्ज के खिलाफ पुरुष एकल मैच के बीच से हट गए। लक्ष्य ने जब मैच से हटने का फैसला किया तब वह पहले गेम में 0-5 से पीछे थे।

जानें कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

मौजूदा सत्र में टूर पर सात प्रतियोगिताओं के पहले दौर में शिकस्त झेलने वाली पांचवी वरीय सिंधू ने महिला एकल के पहले दौर में हमवतन अष्मिता चालिहा को 36 मिनट में 21-18 21-13 से हराया।

Advertisment

पुरुष एकल के पहले दौर के अन्य मुकाबलों में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने जापान के केंता निशिमोतो को 21-18 21-7 से हराया जबकि एचएच प्रणय कड़े मुकाबले में हांगकांग के च्युक यीयु ली 21-18 16-21 21-15 से शिकस्त दी। उभरते हुए खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने भी ऑस्ट्रेलिया के नाथन टैंग को 21-12 21-16 से हराया।

आकर्षी कश्यप ने इस खिलाड़ी को दी थी मात

महिला एकल में आकर्षी कश्यप ने मलेशिया की जिन वेई गोह को 21-15 21-17 से हराया लेकिन मालविका बंसोड़ को चीनी ताइपे की यू पो पेई के खिलाफ 20-22 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे दौर के बार टूर्नामेंट के महिला एकल में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी बचेगी क्योंकि अगले दौर में सिंधू और आकर्षी आमने सामने होंगी।

जानें अबतक कैसा रहा टूर्नामेंट का हाल

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी को पहले दौर में दुनिया की पांचवें नंबर की सियुंग जेई सियो और यू जुंग चेई की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 14-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रणय की भिड़ंत चीनी ताइपे के यू जेन ची से होगी जबकि राजावत और श्रीकांत भी ताइपे के प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: जू वेई वैंग और ली येंग सू से भिड़ेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें

Shukra Asta 2023: दो दिन बाद अस्त हो रहे हैं शुक्र, बिगड़ेगा प्राकृतिक संतुलन, पर इनकी खुलेगी किस्मत

Bijnor UP News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्यों किया लखनऊ पुलिस आयुक्त को तलब, जानें मामला

Koi Mil Gaya: ‘कोई मिल गया’ फिल्म की रिलीज के 20 साल हुए पूरे, इस दिन 30 शहरों में फिर रिलीज होगी फिल्म

Advertisment

Kargil War Memorial: 60 दिन में 3200 किमी साइकिल चलाकर बेंगलुरु से करगिल युद्ध स्मारक पहुंचे दो छात्र, इनसे प्रेरित होकर उठाया यह कदम

Shopping Platform Meesho: मीशो से शॉप‍िंग करने वालों के ल‍िए बड़ी खबर, ग्राहकों के फायदे के ल‍िये उठाया यह कदम

australian open 2023,australian open badmintons score,pv sindhu,kidambi srikanth,priyanshu rajawat,hs prannoy,badminton scores,india badminton news

Advertisment
PV Sindhu kidambi srikanth Australian Open 2023 Australia Open 2023 australian open badmintons score badminton scores hs prannoy india badminton news priyanshu rajawat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें