मुंबई। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता सिंपल एनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उसके ई-स्कूटर सिंपल वन को 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग मिली हैं। कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि सिंपल वन की 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग ऐसे वक्त में हुई, जबकि उसने इसकी कोई मार्केटिंग नहीं की।
Had an amazing track day ! You haven't pre booked yet , join us to experience the change and book yourself The ONE https://t.co/xWauv7jjI8 #SimpleOneElectricScooter pic.twitter.com/rjG6OvLpdS
— Suhas Rajkumar (@suhasrajkumar) August 17, 2021
सिंपल एनर्जी ने इस स्कूटर को 15 अगस्त के दिन पेश किया था। सिंपल एनर्जी के संस्थापक सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘हम ग्राहकों के आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने उत्पाद में विश्वास किया और एक घरेलू कंपनी को अपना समर्थन दिया।’’ इस ई-स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर 1,947 रुपये में बुक किया जा सकता है।