Advertisment

Simi Terrorist: भोपाल सेंट्रल जेल में अपनी मांग पूरी करवाने फिर भूख हड़ताल पर बैठे आतंकी, जानें क्या है नई डिमांड

Simi Terrorist सिमी आतंकी नमाजी टोपी लगाने और सामूहिक नमाज पढ़ने, न्यूज पेपर और लाइब्रेरी की सुविधा दिए जाने की मांग कर रहे हैं

author-image
Bansal news
Simi Terrorist: भोपाल सेंट्रल जेल में अपनी मांग पूरी करवाने फिर भूख हड़ताल पर बैठे आतंकी, जानें क्या है नई डिमांड

भोपाल। Simi Terrorist भोपाल सेंट्रल जेल में बंद चार सिमी आतंकियों ने एक बार फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी सेल में बंद स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (Simi Terrorist) के आतंकी नमाजी टोपी लगाने और सामूहिक नमाज पढ़ने, न्यूज पेपर और लाइब्रेरी की सुविधा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1746762544403095835
बताया जा रहा है कि इन चार आतंकियों ने अपनी मांग मनवाने के लिए जेल प्रशासन पर दबाव बनाया है। इतना ही नहीं उन्होंने खाना—पीना यानी उनको दी जाने वाली डाइट छोड़ दी है। जेल में मौजूद डॉक्टर इन आतंकियों (Simi Terrorist) की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन ये डॉक्टरों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं, जब उन्हें ड्रिप लगाने और दवा देने के दौरान इनका व्यवहार बदल जाता है और बदसलूकी करने लगते हैं।

मुख्यालय को भेजा पत्र
जेल प्रशासन की ओर से जेल मुख्यालय को पत्र लिखकर हड़ताल की जानकारी दे दी गई है। जेल के अधिकारी लगातार उनसे हड़ताल खत्म करने को लेकर बात भी कर रहे हैं।

संबंधित खबर:Iran News: ईरान में हिजाब ना पहनने पर महिला को मारे गए 74 कोड़े, दूसरी को 2 साल की जेल

Advertisment

ये आतंकी हड़ताल में शामिल
जानकारी के मुताबिक भूख हड़ताल पर बैठे इन चार सिमी (Simi Terrorist) आतंकियों में— अबू फैसल, कमरुद्दीन, शिवली, कामरान हैं। बताया जा रहा है कि इन कैदियों ने भूख हड़ताल करने की सूचना दी, इसके बाद इन्हें जेल प्रशासन की तरफ से वॉर्निंग लेटर भी जारी किया गया। बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक ने चारों को हड़ताल खत्म करने की समझाइश दी, लेकिन वे मांगों पर अड़े हुए हैं।

पहले भी भूख हड़ताल कर चुके हैं आतंकी
जानकारी के अनुसार सिमी आतंकियों (Simi Terrorist) ने भोपाल जेल में पहले भी भूख हड़ताल की थी। नवंबर 2020 में भूख हड़ताल कर अहमदाबाद जेल जैसी सुविधाएं मांग रहे थे। अहमदाबाद में उन्हें खुले में रहने और आपस में मिलने की सुविधा थी। ये ड्राय फ्रूट्स, दूध और पौष्टिक आहार के साथ चिकन-मटन मांग रहे थे। हालांकि, तब भी जेल प्रशासन ने इनकी मांग खारिज कर दी थी।

संबंधित खबर:IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, इस मामले में 6 महीने से जेल में हैं बंद

Advertisment

इसके बाद दूसरी बार 19 फरवरी 2021 को भूख हड़ताल शुरू कर एकांत कारावास से बाहर निकलने की मांग की थी।उस समय (Simi Terrorist) अबु फैसल, कमरुद्दीन, कामरान, सादुली पीए और शिवली ने भूख हड़ताल की थी। तब भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई थी।
तीसरी बार 26 जून 2023 को कामरान ने खाना छोड़ दिया था। इस भूख हड़ताल में भी सभी चार आतंकियों (Simi Terrorist) ने बारी—बारी से भूख हड़ताल की थी। अब फिर चौथी बार चारों आतंकियों ने 12 जनवरी को एक बार फिर फीडिंग डाइट और पानी तक पीना छोड़ दिया। इसकी जानकारी जेल प्रशासन को औपचारिक रूप से 13 जनवरी को उन्होंने दी।

मांगों को सिरे से किया खारिज
जेलर प्रशासन के अनुसार चारों कैदियों ने एक बार फिर से नई मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। वह कह रहे हैं कि उन्हें दिनभर खुले में रखा जाए। नियम अनुसार उन्हें प्रतिदिन बाहर निकाला जाता है। इसी के साथ आतंकियों (Simi Terrorist) ने सामूहिक नमाज पढ़ने, न्यूज पेपर और लाइब्रेरी, नमाजी टोपी देने और कुर्ता पायजामा देने की मांग की है। जो कि जेल मैन्युअल के खिलाफ है, लिहाजा उनकी तमाम मांगों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।

ये भी पढ़े:

Top Hindi News Today: बीज विकास निगम में नौकरी के बदले एक रात साथ बिताने की मांग, ऑफर देने वाले प्रोडक्शन असिस्टेंट पर मामला दर्ज

Advertisment

weather update mp: पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, कल से एक्टिव हो रहा ये सिस्टम

Top Hindi News Today: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, भारत ने जीता दूसरा टी-20 मैच, मप्र में 22 जनवरी ड्राय डे घोषित

IND VS AFG: भारत ने जीता दूसरा टी-20 मैच, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

MP News: लड़की ने बीच सड़क पर एक्स बॉयफ्रेडं को पीटा, बलैकमेल करने का लगाया आरोप

hindi news Bansal News crime news MP news mp hindi news madhyapradesh news simi terrorist terrorist news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें