Advertisment

Most Affordable VI Plan: एक साल तक SIM नहीं होगा बंद, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी, ये है VI का सबसे सस्ता प्लान

Most Affordable VI Plan: एक साल तक SIM नहीं होगा बंद, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी, ये है VI का सबसे सस्ता प्लान Most Affordable VI Plan: SIM will not be closed for one year, as well as unlimited calling, this is the cheapest plan of VI

author-image
Bansal News
Most Affordable VI Plan: एक साल तक SIM नहीं होगा बंद, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी, ये है VI का सबसे सस्ता प्लान

Most Affordable VI Plan: क्या आप भी बार अपने दूसरे SIM को चालू रखना चाहते है। इसके अलावा कॉलिंग की भी सुविधा चाहते है। लेकिन इसके लिए आपको हर महीने ज्यादा पैसे भी देने पड़ रहे है। आपकी इस समस्या का समाधान देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea ने निकाल लिया है। इसमें आप पूरे साल तक अपने SIM को चालू रखा पाएंगे। इसके लिए आपसे बहुत ही कम पैसे देने पड़ेंगे। आईए जानते है।

Advertisment

अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea कुछ ऐसे प्लान्स भी ऑफर करती है जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये प्लान्स उन लोगों के लिए बेहद खास हैं जो अपने सिम को एक्टिव (Sim Activate) रखने के लिए कम कीमत वाले प्लान्स ढूंढ रहे हैं।

बता दें कि Vodafone Idea का ऐसा प्लान है जिसकी मदद से आप पूरे साल तक अपने सिम को एक्टिव रख सकते है। इस प्लान में आप सालभर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मैसेजेस कर सकते है। प्लान के तहत कंपनी 24 जीबी डेटी भी देती है। बता दें कि इस प्लान की कीमत महज 1799 रूपए है। आपको पूरे साल के लिए महज एक बार 1799 रूपए अदा करने होंगे। बता दें कि ये प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें डेटा के ज्यादा इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि फिर भी कभी अगर कस्टमर को डेटा को जरूरत पड़ती है तो वह 24 जीबी के अलावा डेटा वाउचर भी डलवा सकता है।

vi 365 days vi 365 days plan details vi 365 days recharge plan vi 365 days validity recharge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें