/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/school-124.jpg)
Sim Card Tips: सिमकार्ड अगर गलत हाथों में लग जाए तो आपकी आफत हो सकती है। वहीं अगर आप की आईडी यूज करके कोई दूसरा व्यक्ति भी फर्जी सिम कार्ड Sim Card Fraud in India चला रहा है तो, इस बात से आपको खतरा और अधिक बढ़ जाता है। तकनीकी के विकास और प्रसार के चलते और जन जागरुकता के चलते हालांकि अब ऐसे मामले कम ही होते हैं। इस खास ख़बर में हम आपको ऐसी जानकारी देंगे, जिससे आप इन गतिविधियों से न केवल सुरक्षित हो पाएंगे बल्कि, अपने लोगों को सुरक्षित कर पाएंगे। इस खास जानकारी की मदद से आप अपनी आईडी के गलत इस्तेमाल से जारी फर्जी सिम कार्ड की घर बैठे ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उन सिम कार्ड्स को ब्लॉक भी करवा सकते हैं। आइए इस खास खबर में सरकार द्वारा दी जाने वाली उस महत्वपूर्ण जानकारी को जानते हैं जिसकी मदद से आप, आपकी आईडी से कितनी सिम चल रही हैं इसकी जानकारी पा सकते हैं। वहीं अगर आपकी आईडी से फर्जी सिम चल रही है या निकाली गई है तो उसे ब्लॉक करा सकते हैं....How to Avoid Sim Fraud
ऐसे चेक करें कितने सिम हैं आपके नाम पर रजिस्टर
-सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर जाएं .
-यहां अपना मोबाइल नं. डालकर ओटीपी रिक्वेस्ट करें
-यहां अपना OTP डालकर लॉगिन करें.
-अब आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.
-यहां पर यूजर ऐसे नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जो नम्बर उनकी जानकारी के बिना चल रहे हों.
-रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें.
-कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.
अगर आप इस प्रक्रिया के तहत काम करते हैं तो, आपको आसानी से जानकारी लग जाएगी कि, कितने सिम आपके नाम पर रजिस्टर हैं। वहीं आपको ये भी जानकारी यहां मिलेगी कि आपकी आईडी से कितने सिम कार्ड्स फर्जी चल रहे हैं या जानकारी नहीं है। हम आपको बता दें यह बेहद जरूरी जानकारी सरकार अब जनता को आसानी से देती है। कुछ साल पहले आपको यह जानकारी आसानी से नहीं मिल पाती थी। अब यह पूरी जानकारी पोर्टल के जरिए हर किसी की रेंज में आ गई है।इतना ही नहीं फर्जी सिम की शिकायत करना भी बेहद आसान हो गया है।
टेलिकॉम विभाग ने शुरू की थी पहल
फर्जी सिम के ऐसे कई मामले सरकार के सामने आ रहे थे जिसमें अपराध के लिए फर्जी सिम का उपयोग किया जा रहा था. ऐसे में टेलिकॉम विभाग ने खुद फैसला लिया और जनता की जानकारी की सुरक्षा के लिए पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से आप सिम की जानकारी ले सकते हैं और इसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें