SIM Card New Rule: हर महीने की शुरुआत में बैंक, पॉलिसी, पेट्रोल और गैस से जुड़े क्षेत्रों में बदलाव होते हैं. केंद्र की ओर से हर महीने नए नियम भी लागू किए जाते हैं. इस महीने मोबाइल सिम कार्ड को लेकर नए नियम जारी किए हैं.
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर जारी नियम 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक ट्राई ये नियम फ्रॉड की घटनाओं और स्कैम्स पर रोक लगाने के लिए लागु कर रहा है.
लेकिन इन नियमों से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
सिम पोर्ट करने आएगी परेशानी
इस नए नियम के तहत अब जिन भी यूजर्स हाल ही में सिम को स्वैप किया है वो अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट नहीं कर पाएंगे. यूजर्स को सिम पोर्ट के लिए लगभग 7 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. 7 दिन पूरे होने पर ही आपकी सिम पोर्ट हो पाएगी.
ट्राई ने ये नियम ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड करने वालों पर नक़ल कसने के लिए किया है. जिससे सिम स्वैप या रिप्लेसमेंट होने के तुरंत बाद कनेक्शन को पोर्ट करके स्कैमर्स किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं कर पाएगी.
क्या होता है सिम स्वैप
जब हम अपना सिम कार्ड खो देते या खराब कर लेते हैं तो टेलिकॉम कंपनी का ऑपरेटर पुराना सिम बदलकर सेम नंबर पर नया सिम देने की बात कहता है. इस तरह एक ही नंबर पर सिम की अदला-बदली को सिम स्वैप कहा जाता है.
क्या होता है सिम स्वैपिंग स्कैम
इस स्कैम में आपको बिना जानकारी दिए आपका सिम कार्ड बदल दिया जाता है. इस तरह के मामले आजकल काफी बढ़ गए हैं. इस तरह की धोखेबाज़ी में अपराधी आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड आसानी से हासिल कर लेते हैं.
इसके बाद टेलिकॉम ऑपरेटर के पास जाकर सिम कार्ड घुमने का बहाना बनाकर नया सिम खरीद लेते हैं. आपके नाम से खुद टेलिकॉम कंपनी से बात करके नाय सिम कार्ड जारी करवा लेते हैं. यह नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होने की वजह से otp लेकर बैंक से पैसे निकाल लेते हैं.