Advertisment

Gold-Silver Rate: चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, सोना भी सस्ता, देखें अपने राज्य-शहर के ताजे रेट

Gold-Silver Rate Today: बुधवार को यानि की आज सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

author-image
Kalpana Madhu
Gold Rate Today: खरीदारी करने का सुनहरा मौका, सोने–चांदी में आई भारी गिरावट, आज मिस्ड कॉल से जानें अपने शहर का रेट

Gold-Silver Rate Today: अगर आप बुधवार को यानि की आज सोना-चांदी (Gold Silver Price Today) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो दोनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisment

publive-image

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी करीब 1400 रुपये तक सस्ती हुई है. सोना भी 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है.

अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको प्रमुख शहरों की ताजी कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

प्रमुख शहरों में सोना-चांदी की कीमतें

शहर का नाम24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली73,400 रुपये67,300 रुपये55,060 रुपये
मुंबई73,250 रुपये67,150 रुपये54,940 रुपये
चेन्नई73,250 रुपये66,150 रुपये55,940 रुपये
कोलकाता73,250 रुपये66,150 रुपये55,940 रुपये
अहमदाबाद73,400 रुपये67,300 रुपये55,060 रुपये
लखनऊ73,400 रुपये67,300 रुपये55,060 रुपये
बेंगलुरू73,250 रुपये67,150 रुपये54,940 रुपये
पटना73,300 रुपये67,200 रुपये55,950 रुपये
हैदराबाद73,250 रुपये67,150 रुपये55,940 रुपये
जयपुर73,400 रुपये67,300 रुपये55,060 रुपये
Advertisment

आगे उतार चढ़ाव के आसार

publive-image

अगस्त महीने में सोने चादी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में यह दौर देखा जाएगा.

इंटरनेशनल मार्केट में भी खूब सस्ता हुआ सोना-चांदी 

घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार 28 अगस्त 2024 को कॉमैक्स पर गोल्ड 17.71 डॉलर की गिरावट के साथ 2,507.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी कॉमैक्स पर 0.55 डॉलर सस्ती होकर 29.47 डॉलर पर आ गई है.

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Tips For UPSC Mains: यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 की बेहतर तैयारी के लिए 10 टिप्स, कर लें नोट

gold silver rate today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें