हाइलाइट्स
-
इंदौर में चांदी 92 हजार पार
-
दाल की कीमत में भी तेजी
-
सोने के दाम भी ऊंचे स्तर पर
Indore Market Price: इंदौर मार्केट में एक बार फिर चांदी के रेट में तेजी देखी गई। आपको बता दें कि चांदी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। चांदी की कीमत 2300 रुपए बढ़कर 92 हजार के पार हो गई है। इंदौर बाजार में चांदी चौरसा RTGS में करीब 92200 रुपए प्रति किलो और नकद में 86800 रुपए प्रति किलो के दाम बोली गई। वहीं दूसरी तरफ सोने के दाम भी ऊंचे स्तर पर टिके हुए हैं।
हालांकि शुक्रवार को देर रात सोना बढ़कर 73400 रुपए पर पहुंच गया था, जो शनिवार को 73350 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) रह गया।
इधर, बात करें दालों की ते तुवर दाल में मिलों की अच्छी पूछताछ होने से भाव में तेजी बनी हुई है। तुवर दाल में करीब 100-200 रुपए की तेजी हुई है।
वहीं उड़द मोगर में 100 रुपए बढ़कर बोले गए। सोया तेल की बात करें तो सीमित पूछ परख रहने से भाव में सुधार आ रहा है। सोया तेल 935-938 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया। जानिए इंदौर के बाजार भाव…!
इंदौर बाजार भाव: चांदी 2300 रुपए बढ़कर 92 हजार हुई पार, तुवर दाल-उड़द मोगर और सोया तेल में भी तेजी, जानें मंडी भाव#indorenews #indorebajarbhav #goldrate #silverprice #mpnews #madhyapradeshnews
पूरी खबर पढ़िए – https://t.co/2z13NdZ7cb pic.twitter.com/RrF4rMDul8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 19, 2024
अनाज मंडी भाव
काबुली चना: इंदौर मंडी में काबुली चना कंटेनर में करीब 100-200 रुपए प्रति क्विंटल तक टूट गया।
चना: चना कांटा 25 रुपए घटकर 6650 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।
डॉलर चना: कंटेनर में डॉलर चना बढ़कर 40/42 12200, 42/44 11900, 44/46 11600, 58/60 10000, 60/62 9900, 62/64 9800 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया।
तुवर दाल: तुवर दाल में करीब 100-200 रुपए की तेजी रही।
उड़द मोगर: उड़द मोगर में 100 रुपए बढ़कर बोले गए।
दलहन: चना कांटा 6650, डंकी चना 5800-6000, विशाल 6400-6450, मसूर 6150-6200, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11600-12000, मूंग नया गर्मी 8400-8500, एवरेज 7000-7500, उड़द बेस्ट 9000-9300, कर्नाटक 11500-12100, निमाड़ी तुवर 9800-11200, मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000।
गेहूं
गेहूं मिल क्वालिटी 2450-2500
मालवराज गेहूं 2450-2550
बेस्ट 2600
लोकवन 2550-2800
पूर्णा 2575-2600
चंदौसी 3500-5500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।
दालों के दाम: चना दाल 8250-8350, मसूर दाल 7100-7200, बेस्ट 7300-7400, मूंग दाल 10300-10400, बेस्ट 10500-10600, मीडियम 8450-8550, बेस्ट 8650-8750, मूंग मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17500, उड़द दाल 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, उड़द मोगर 12100-12200, तुवर दाल 14700-14800, मीडियम 15700-15800, बेस्ट 16400-16500, ए. बेस्ट 17400, बेस्ट 12400-12500 रु. प्रति क्विंटल के भाव रहे।
तेल तिलहन मार्केट प्राइस
सोया तेल: सोया तेल बढ़कर 935-938 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया।
मंडी भाव: मंडी में सरसों निवाड़ी बारीक 5650-5800, एवरेज 5200-5400, रायडा 5000-5100, सोयाबीन 4550 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल: (प्रति 10 किलो के भाव) तेल इंदौर 1500-1520, मुंबई मूंगफली तेल 1520, इंदौर पाम 955, मुंबई सोया रिफाइंड 925, सोया डीगम 835, मुंबई पाम तेल 885, राजकोट तेलिया 2350, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 935-938, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 880-885, गुजरात लूज 1475-1480, कपास्या तेल इंदौर 920 रुपए प्रति दस किलो के भाव रहे।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव: अडाणी विल्मर लिमिटेड विदिशा 4850, अग्रवाल सोया नीमच 4850, अवी एग्रो उज्जैन 4750, बंसल मंडीदीप 4775, पचोर 4775, हरिओम रिफाइनरी 4875, केएन एग्री इटारसी 4675, लाभांशी एग्रोटेक देवास 4750, आइडिया लक्ष्मी देवास 4750, केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4825, खंडवा ऑयल 4725, बेतूल ऑयल सतना 4790, बेतूल ऑयल 4765, धानुका सोया नीमच 4875, धीरेंद्र सोया नीमच 4870, दिव्य ज्योति 4750, मित्तल सोया देवास 4825, प्रकाश 4770, प्रेस्ट्रीज 4800, रामा 4700, सांवरिया इटारसी 4840, सालासर हरदा 4835, स्नेहिल सोया देवास 4800, सतना साल्वेंट 4711, अंबिका कालापीपल 4775, श्री महेश ऑयल 4780, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4750, विप्पी सोया देवास 4750 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे।
कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 1950, उज्जैन 1950, खंडवा 1925, देवास 1950, बुरहानपुर 1925, अकोला 2950 रुपए।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date 2024: 10वीं-12वीं की रुक जाना नहीं परीक्षा होगी इस दिन, स्टूडेंट्स का बचेगा साल
किराना के भाव
गुड़: इंदौर में गुड़ के दाम पिछले 15 दिनों में करीब 500-600, रुपए प्रति क्विंटल तक उछल चुके है। करेली कटोरा 4500-4600, लड्डू 4800-4900, गुड भेली 4200-4300, गिलास एक किलो 4900-5100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
शकर: शकर नीचे में 3950, ऊपर में 4025 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई। शकर 3950-3975, बेस्ट गुड भेली 4200-4300, करेली कटोरा 4500-4600, क्वालिटी 3975-4025, लड्डू 4800-4900, गिलास एक किलो 4900-5100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
नारियल: नारियल के दामों में करीब 50-75 रुपए की गिरावट देखने को मिल सकती है। नारियल- नारियल 120 भरती 1750-1800, 160 भरती 1950-2000, 200 भरती 2150-2200, 250 भरती 2250-2300 रु. प्रति बोरी के भाव रहे।
खोपरा गोला: खोपरा गोला बक्सा 112-125 कट्टे 105 रुपए प्रति किलो रहे।
खोपरा बूरा: खोपरा बूरा 2400-4700 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव रहे।
फलाहारी: रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7125, रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7185 और लूज 6625, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500, रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5400 और 35 किलो पैकिंग में 4800, सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110 रुपए।
पूजन सामग्री: देशी कपूर 550 से 750, पूजा बादाम 85-90, बेस्ट 155 से 175, ब्रांडेड कपूर 750 से 800, पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड