Advertisment

Silent Brain Stroke: किन कारणों से होता है साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, जानिए कैसे करें इससे बचाव

दिमाग पर कई तरह की परेशानियों के होने से यह सेहत पर खराब असर डालती है। वहीं पर साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़  जाता है।

author-image
Bansal News
Silent Brain Stroke: किन कारणों से होता है साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, जानिए कैसे करें इससे बचाव

Silent Brain Stroke: जहां पर व्यक्ति की जीवनशैली अनियमित हो गई है वहीं पर इसका असर रोजाना दिनचर्या पर पड़ता है। दिमाग पर कई तरह की परेशानियों के होने से यह सेहत पर खराब असर डालती है। वहीं पर साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक (Silent Brain Stroke) का खतरा भी बढ़  जाता है जो बिना किसी आहट के आता है और नुकसान पहुंचाता है।

Advertisment

क्या होता है साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक

आपको बताते चलें, यहां पर साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक एक तरह से दिमाग की नसों में क्लॉटिंग होने या रक्तप्रवाह के ज्यादा होने से होता है। इस दौरान आपके दिमाग के सेल्स तक ऑक्सिजन नहीं पहुंच पाने से ब्रेन डैमेज का खतरा बढ़ जाता है।

कैसे और किसे करता है परेशान

यहां पर साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक के दौरान यह व्यक्ति के दिमाग के एक हिस्से को प्रभावित करता है जिसका असर कहां तक है इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इस ब्रेन स्ट्रोक के खतरे का पता लगाने के लिए जब स्कैन किया जाता है तो कोई टिशु डैमेज नजर आता है या कोई घाव नजर आता है। इसे साइलेंट सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट ( Silent Cerebrovascular Accident) भी कहा जाता है।

यहां पर माने तो, यह युवा वर्ग से ज्यादा बुजुर्गों को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए इसके लक्षणों को उम्र का दौर ना समझें और ध्यान दें तो सब आसान हो जाता है।

Advertisment

क्या होते है लक्षण

यहां पर साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक के ये लक्षण होते है जिनके बारे में जानना जरूरी है।

  • सोचने की क्षमता कम होना
  • याददाश्त कजोर होना
  • ब्लैडर कंट्रोल करने में परेशानी
  • थोड़ी देर के लिए चेहरे या हाथ-पैरों का सुन्न होना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • संतुलन न बन पाना
  • मूड में अचानक बदलाव होना

क्या होता है बीमारी का निदान

यहां पर इस दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाली बीमारी के निदान की बात की जाए तो, लक्षणों के बारे में हर कोई नहीं समझ पाते कि, वे ब्रेन स्ट्रॉक की चपेट में है। इस बीमारी का पता किसी और बीमारी से पता चलती है। अगर इस बीमारी की जानकारी लगती है तो, तब आपके डॉक्टर आपको दवाईयां दे सकते हैं ताकि भविष्य में यह समस्या न हो।

Advertisment

इन बातों का रखें ख्याल

यहां पर साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कम करने के लिए आपको कई बातों की ओर ध्यान देना जरूरी है। जैसे...

1- खाने में नमक की मात्रा कम रखें तो, इस बीमारी का खतरा कम होगा।

2- अगर आपर अपने बीपी के लेवल को समय-समय पर चेक कराते रहते है इस बीमारी का खतरा नहीं होता है। इसके लिए आप समय-समय पर डॉक्टर से बीपी की जांच कराएं।

3- मोटापा भी कई बड़ी बीमारियों का गढ़ होता है, इस वजह से कोलेस्ट्रॉल, हाइपरटेंशन और हार्ट डिजीज की समस्या हो सकती है। जो  बीमारी के खतरे को बढ़ा देते है।

Advertisment

4- अपनी डाइट में प्रोसेसड फूड, ज्यादा तेल वाले खाने आदि को शामिल न करें। हरी सब्जियां, फल, दही, नट्स वगैरह खाएं।

5- यहां पर सेहत के लिए आप एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं,इसलिए रोज कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें।

ये भी पढ़ें

MP News: ग्यारसपुर में किसानों ने कर्मचारियों पर लगाया अमानक बीजे देने का आरोप, चने के बीज में मिला तेवड़ा

Azam Khan News: सपा नेता आजम खान, बेटा अब्दुल्ला और पत्नी तजीन फातिमा को हुई सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

Sabarimala Temple: पी.एन. महेश को सबरीमला में प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर का नया मुख्य पुजारी किया गया नियुक्त, पढें पूरी खबर

Shane Bond: शेन बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस से तोड़ा नाता, जानें पूरी खबर 

signs of a silent stroke in a woman, treatment for silent stroke, signs of silent stroke in elderly, silent stroke personality changes,

signs of a silent stroke in a woman signs of silent stroke in elderly silent stroke personality changes treatment for silent stroke
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें