Advertisment

भोपाल में मॉर्निंग वॉक पर गए इंजीनियर की अचानक मौत: पुलिस को हार्ट अटैक की आशंका, मौत से पहले बजाई थी शराब दुकान की शटर

Silent Attack Death MP: भोपाल में मॉर्निंग वॉक पर गए इंजीनियर की अचानक मौत, मरने से पहले बजाई थी शराब दुकान की शटर

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में मॉर्निंग वॉक पर गए इंजीनियर की अचानक मौत: पुलिस को हार्ट अटैक की आशंका, मौत से पहले बजाई थी शराब दुकान की शटर

Silent Attack Death MP: भोपाल में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक इंजीनियर की अचानक गिरने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह 6 बजे हुई। उनका शव कोलार इलाके में सर्वधर्म वाइन शॉप के सामने मिला। गवाहों के अनुसार, इंजीनियर अचानक चक्कर खाकर गिरे थे। एक पड़ोसी ने उन्हें बेसुध पड़ा देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा। हालांकि, परिजन इसे हार्ट अटैक (Heart Attack) मान रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी में देखा कि मरने से पहले सुदीप ने शराब दुकान की शटर बजाई दी।

Advertisment
विंध्य भवन में काम करती हैं सुदीप की पत्नी

भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय सुदीप पटेल, जो रीवा के मूल निवासी थे, रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। बुधवार को भी वे सुबह 5:45 बजे घर से निकले थे। सुदीप ने भोपाल से बीई की पढ़ाई की और यहीं नौकरी करने लगे। उन्होंने 13 साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनकी पत्नी विंध्याचल भवन स्थित सांख्यिकी विभाग के अकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:साय सरकार का दिवाली गिफ्ट: छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को 50 प्रतिशत महंगाई राहत, 1 अक्टूबर से मिलेगा बढ़े DR का फायदा
मरने से पहले बजाई थी शराब दुकान की शटर

भोपाल में शराब की दुकान के बाहर सुदीप पटेल की मौत का मामला सामने आया है। मृत्यु के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शराब दुकान के बाहर सुदीप की बॉडी पड़ी दिखाई दे रही है। वीडियो में दुकान के कर्मचारी शटर उठाकर दुकान को लॉक कर देते हैं। पुलिस के अनुसार, सुदीप ने मरने से पहले शराब दुकान की शटर  बजाई थी। इसके बाद वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Diwali 2024 Upay: दिवाली पर मां लक्ष्मी के सामने ऐसे रखें गाय का घी, घर में आएंगीं खुशियां, जानें दीपावली के उपाय

साइलेंट अटैक के खतरे इन्हें सबसे ज्यादा

 बहुत ज्यादा मोटापा बढ़ने पर और BMI 25 या इससे ज्यादा होने पर साइलेंट अटैक का खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा नियमित तौर पर फिजिकल एक्टिविटीज न करने वाले अचानक कोई भारी एक्टिविटी करते हैं तब भी खतरा बढ़ता है।  हाई ब्लड प्रेशर लेवल, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल,  बहुत नमक और अनहेल्दी फैट वाली चीजें खाने वाले, हाई ब्लड शुगर, बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने वाले लोगों के लिए खतरा ज्यादा होती है। इसके साथ ही तंबाकू या स्मोकिंग के साथ हार्ट डिजीज, स्ट्रोक या हार्ट अटैक की फैमिली हिस्ट्री वाले लोगों में ज्यादा खतरा रहता है।

madhya pradesh bhopal heart attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें