Advertisment

MP Shajapur News : सिकरवार बोले- बेरोजगारों, किसानों के साथ हर वर्ग का हो रहा शोषण

MP Shajapur News : सिकरवार बोले- बेरोजगारों, किसानों के साथ हर वर्ग का हो रहा शोषण,

author-image
Bansal News
MP Shajapur News : सिकरवार बोले- बेरोजगारों, किसानों के साथ हर वर्ग का हो रहा शोषण

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपेार्ट। जिले के शुजालपुर सिटी स्थित एक निजी गार्डन में शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडलम, सेक्टर प्रभारियों व समस्त संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सह-प्रभारी मकसूद अली ने कहा कि जब तक हमारा बूथ मजबूत नहीं होगा तब तक कांग्रेस के पक्ष में बंपर मतदान नहीं करा पाएंगे। इसलिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मंडलम - सेक्टर अध्यक्ष व कार्यकर्ता सतत आमजनो से चर्चा करें ताकि चुनाव में कांग्रेस विजय हासिल कर सकें।

Advertisment

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामवीरसिंह सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र में लगभग आधी आबादी युवाओं की हो चुकी है। वहीं बेरोजगारी चरम पर है। एक तरफ बीजेपी चिल्ला चिल्ला के कह रही है हम रोजगार देंगे परंतु धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा। उन्हौने कहा कि भाजपा पिछले 18 वर्षों से कृषि को लाभ का धंधा बनाने की बात करती रही है किंतु लाभ तो दूर अन्नदाता की लागत ही नहीं निकल रही है। सच्चाई यह है कि आज हर वर्ग परेशान है ग्राम पंचायत स्तर पर विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है।

उन्हौने कहा कि शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के 262 पोलिंग बूथ के लिए 18 मंडलम तथा 54 सेक्टर बनायें गयें है। सिकरवार ने कहा की पिछली कांग्रेस की सरकार ने एक रुपए एक यूनिट बिजली घरेलू और 10 हॉर्स पावर तक बिजली का बिल आधा करने का काम किया था। जिससे समाज का हर वर्ग खुश था,किंतु भाजपा की सरकार ने किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनके सामानों की कुर्की करने को मजबूर कर दिया है जिससे गरीब परेशान हैं। उन्हौने कहा कि किसानों को क्या चाहिए समय पर खाद-बीज किंतु दुर्भाग्य है कि सरकार ने खाद को डेढ़ गुना महंगा कर 50 किलो की बोरी को 40 किलो की कर दिया है इसी प्रकार बीज का मूल्य भी बढ़ा दिया है। इन्हें गरीब, नौजवान और मजदूर की कोई चिंता नहीं है। आज सरकार सिर्फ भाषण पर चल रही है, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।

बैठक को राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र जोशी जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह जादौन बंटी बना, जिला संगठन मंत्री भगवत सिंह परमार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष द्वय अशोक परमार एवं केदार मेवाड़ा, मंगल सिंह, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, गौरव परमार, रामकिशन मंगरोला, कैलाश उपलावदिया, ने भी संबोधित किया। इस दौरान समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी एवं समस्त संगठन प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षगण सहित संगठन के पदाधिकारीगण व कार्यकारणी सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सोनी बल्ला ने किया तथा आभार युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत सिकरवार ने माना।

Advertisment

[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-20-at-6.06.20-PM.mp4"][/video]

Shajapur shajapur News mp shajapur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें