Advertisment

Sikar Road Accident : सीकर सड़क हादसे के 4 और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 12

Sikar Road Accident: सीकर सड़क हादसे के 4 और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 12 Sikar Road Accident: 4 more injured in Sikar road accident died, death toll 12 sm

author-image
Bansal News
Sikar Road Accident : सीकर सड़क हादसे के 4 और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 12

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी, मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार तीन लोगों का अब भी इलाज चल रहा है और अन्य को छुट्टी दे दी गई है।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार 14 यात्री जीण माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद खंडेला स्थित गणेश धाम जा रहे थे। यह हादसा रविवार को पलसाना-खंडेला मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास हुआ जब एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और एसयूवी मोटरसाइकिल से टकरा गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार बीरबल (50), उनकी पत्नी जानकी देवी (45) और पोती मिताली (डेढ़ साल) की मौत हो गई।

इसके बाद एसयूवी ड्रिलिंग रिग मशीन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। इससे एसयूवी में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जो खंडेला के गणेश धाम जा रहे थे। चश्मदीद गणेश राम ने कहा, 'एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पहले बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालने में मदद की।'

हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सीकर के जिलाधिकारी अमित यादव ने कहा, 'पीड़ित परिवार के सदस्यों और घायलों के मुआवजे की सिफारिश राज्य सरकार को भेजी गई है। इस बारे में आज कोई फैसला किया जाएगा।

Advertisment
road accident road accident news accident sikar breaking news sikar hindi news Sikar News Sikar sikkim accident army truck accident big accident in sikar car accident in sikar jaipur sikar road accident major road accident sikar road accident in sikar sikar accident sikar accident news sikar daily news sikar local news sikar palsana accident sikar road accident sikar road accident news sikar road accident news today sikar road accident today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें