/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-46-1.jpg)
Sikar Gangester Murder Case: राजस्थान के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्याकांड के चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि , राजस्थान पुलिस ने दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है तो वहीं पर 3 आरोपियों को झुंझनूं में पकड़ा है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, हत्याकांड के आरोपियो को पकड़ने का प्रयास राजस्थान पुलिस ने किया है जिसमें बदमाशों को पकड़ने के दौरान पुलिस और ठेहट के हत्यारों के बीच पौंख में मुठभेड़ भी हुई है। एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। गोली मारने के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया था। फिलहाल सीकर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आपको बताते चलें कि, पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।
सर्च ऑपरेशन चलाया
आपको बताते चलें कि, सूत्रों के मुताबिक पौंख गांव में तीन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में गांव के लोगों ने भी पुलिस की मदद की और कड़ी ठंड में उनके लिए अलाव जलाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं। इस ऑपरेशन में 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की 15 टीम शामिल थी यहां पर आरोपियो को पकड़ने के बाद ADG क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और DIG अजयपाल लाम्बा को सीकर भेजा गया है। जहां पर पुलिस को इस टीम के लिए बधाई दी गई।
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि,सीकर शूटआउट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, यह एक गंभीर विषय है... यह जो गैंग हैं ये अन्य राज्यों से भी ताल्लुक रखते हैं, जिनमें हरियाणा और अन्य राज्य शामिल हैं। हम इससे पूरा मुकाबला कर रहे हैं और करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें