Signs of a Fake Friend: जिंदगी में अपनों की लिस्ट में परिवार के बाद एक सच्चे दोस्त का होना जरूरी होता है। कई लोग जिंदगी में खुशनसीब होते है जिन्हें सच्चे दोस्त नसीब होते है कई बार में हम अपने अच्छे दोस्तों से ही धोखा खा जाते है। अगर आपके लिस्ट में कई दोस्त है नहीं पता कौन सच्चे और मतलबी है तो इसकेलिए लेकिन आप भी सच्चे दोस्त की पहचान करना चाहते है तो आपके लिए 5 बाते फायदेमंद होती है।
आइए जानते है कैसे करें पहचान
यहां पर मतलबी दोस्त की पहचान करने के लिए आप इन 5 बातों का ध्यान रख लें जो जरूरी है-
1- काम के वक्त करें बात
अगर आपका दोस्त काम के वक्त ही आपको याद रखता है तो यह एक अच्छे दोस्त की निशानी नही है। उस दोस्त का कॉल आपको तब ही आएगा जब किसी तरह की हेल्प चाहिए हो। ऐसा भी हो सकता है कि जब आपको उनकी ज़रूरत हो, तो वो आपका फोन न उठाएं या मैसेज का जवाब न दें।
2- आपकी खुशी में करें जलन
कई दोस्त आपके लाइफ में ऐसे होते है जो दिखावे के लिए आपकी खुशी में शामिल होते है वे आपकी सफलता से चिड़ेगा और आपसे कॉम्पटीशन महसूस होने लगेगा और वह आपकी तरक्की से कभी खुश नहीं होगा। वहीं सच्चे दोस्त को आपकी खुशी में अच्छा लगेगा वह आप पर गर्व करता है।
3- बड़े विश्वास को तोड़ सकता है
यहां पर आपका फेक दोस्त आपकी किसी भी बातों को सुरक्षित नहीं रखता है आपने बड़े विश्वास के साथ उन्हें कोई बात बताई हो, लेकिन उनका भरोसा नहीं कि वह आपकी लाइफ के जुड़े किस्सों को कहां तक और क्या बोल कर बता दे। वे आपकी पीठ पीछे आपका भरोसा तोड़ सकते हैं।
4- गिव एंड टेक दोनों ही चीज़ें हो शामिल
यहां पर सच्ची दोस्ती में दोनों तरफ से दोनों की मदद करना जरूरी होता है। कोई फेक फ्रेंड केवल आपसे मदद, आपका सामान या फिर आपके पैसे खर्च कराना जानते हैं। वो कभी अपनी तरफ से आपके लिए कुछ नहीं करते।
5-आपकी चीज़ों में कम रुचि रखना
अगर आपका कोई फेक फ्रेंड्स हैं, तो वे आपकी लाइफ, इमोशन और जीवन में चल रही किसी भी तरह की परेशानी में कुछ खास रुचि नहीं रखते हैं। वो केवल अपने बारे में सोचते हैं।
ये भी पढ़ें:-
Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस का 14 सितंबर से क्या है कनेक्शन? जानें कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत?
MP Weather Update: मप्र में जारी है मानसून का दौर, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
Jawan Worldwide Box Office Day 7: सिर चढ़कर बोल रहा जवान का एक्शन, महज 7 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई
Benefits Of Plums: डायट्री फाइबर से भरपूर होता है आलूबुखारा, पाचन के लिए रोज करें सेवन