नई दिल्ली। (भाषा) वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 48 रुपये गिर कर 47,814 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। पिछले दिन सोना 47,862 पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी की कीमत 340 रुपये के सुधार के साथ 70,589 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,249 पर था।
इस हफ्ते सोना 499 रुपए सस्ता हुआ
इस हफ्ते सराफा बाजार में अब तक सोना 499 रुपए सस्ता हुआ है। पिछले हफ्ते जब 14 जून को मार्केट बंद हुआ था तक सोना 49,028 रुपए पर था जो अब 48,529 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 749 रुपए सस्ती होकर 71,390 रुपए पर आ गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सस्ता हुआ
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव क्रमश: 1,859 डॉलर प्रति औंस तथा 27.78 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ विदेशी बाजार में सोना करीब चार सप्ताह के निचले स्तर पर है।व्यापारियों और निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों की घोषणा का इंतजार है।
आज से बदला सोना खरीदने का नियम
सोना खरीदने के लिए अब गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है। अब ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने नहीं बेच सकेंगे। सोना बेचने के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है।अगर कोई ज्वैलर्स इस नियम का उल्लघंन करता है तो उसे सजा या जुर्माने की भरपाई करनी पड़ सकती है। गोल्ड हॉलमार्किंग के बाद ग्राहक सोने की शुद्धता को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं