Advertisment

SIDHU MOOSEWALA MURDER: शूटर्स की गिरफ्तारी पर बोले सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- 'गोली का बदला सिर्फ गोली'

SIDHU MOOSEWALA MURDER: शूटर्स की गिरफ्तारी पर बोले सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- 'गोली का बदला सिर्फ गोली' SIDHU MOOSEWALA MURDER: Singer Sidhu Musewala's father said on the arrest of the shooters, said- 'only bullet for bullet'

author-image
Bansal news
SIDHU MOOSEWALA MURDER: शूटर्स की गिरफ्तारी पर बोले सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- 'गोली का बदला सिर्फ गोली'

SIDHU MOOSEWALA MURDER: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 3.5 महीने होने जा रहे हैं। लेकिन अब तक इस हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी जारी है। हाल ही में मूसेवाला की हत्या में शामिल 3 नए गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इन सब घटनाक्रम के बीच सिद्धू के पिता बलकौर सिंह का बयान आया है।

Advertisment

'गोली का बदला सिर्फ गोली' 

सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मूसेवाला की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी, कोई हल नहीं है। गोली का बदला तो सिर्फ गोली होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू के कत्ल के जिम्मेदार कुछ गायक भी हैं, जो नहीं चाहते थे सिद्दू अच्छा गाए। लेकिन सिद्धू की हत्या करवाने वाले ये गायक अब कभी तरक्की नहीं करेंगे।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी अहम जानकारी

मूसेवाला हत्याकांड में हाल ही में हुई कई गिरफ्तारियों को लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने कहा, 'सिद्धू के शूटर्स और आतंकियों के नेक्सस के बीच मजबूत गठजोड़ की बात सामने आई है। इस गठजोड़ का फायदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI उठा रही थी। पंजाब पुलिस इस मामले की जांच सलमान खान के मामले के साथ जोड़कर भी कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमला करने का प्लान बनाया था। इस एंगल को भी जांच में शामिल किया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सलमान खान पर हमले की साजिश रची गई थी।'

जब डीजीपी से भगोड़े गोल्डी बराड़ का बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कपिल पंडित से पूछताछ में सलमान खान पर हमले की योजना के बारे में खुलासे हुए हैं। अधिक सुराग पाने के लिए दूसरों से भी पूछताछ की जाएगी।

Advertisment

डीजीपी ने बताया कि पुलिस पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी। उन लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा, जिन्होंने मूसेवाला के हत्यारों की मदद की थी। मूसेवाला के पिता ने कुछ नाम बताए थे, जिन्हें भी पूछताछ के बाद चिन्हित किया जाएगा।

अब तक 23 हो चुके है गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल सभी 35 आरोपियों में से अब तक 23 को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि एक दिन पहले यानि 10 सितंबर को मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने केन्द्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार किर लिया। उसके अन्य दो सहयोगी कपिल पंडित और राजिन्दर उर्फ जोकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, इन तीनों को पश्चिम बंगाल में नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया गया।

पंजाब mansa sidhu moose wala bullet is bullet only father answer मनसा सिद्धू मूसेवाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें