Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाब के दिवंगत गायक सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या का मामला जहां पर सुलझ नहीं पाया है वहीं पर हत्याकांड में दो वांटेड शूटर्स पर पंजाब पुलिस की मुठभेड़ होने की बड़ी खबर सामने आई है जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, मिली जानकारी के अनुसार अटारी बॉर्डर के पास भकना कलां गांव में शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा को घेरा गया। यहां पर मुठभेड़ की प्रक्रिया जारी है जिसके लिए शूटर्स का सामना करने के लिए जिले भर से पुलिस बुला ली गई है। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
#WATCH पंजाब: अमृतसर ज़िले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। pic.twitter.com/9eWMzJD4i1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
#WATCH अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं। ऑपरेशन जारी है: एसएचओ सुखबीर सिंह, अमृतसर pic.twitter.com/OMT4TixhF1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
5 घंटे चली मुठभेड़
आपको बताते चलें कि, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर करीब 5 घंटे तक एनकाउंटर चला। बताया जा रहा है कि, मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं। हालांकि, पंजाब पुलिस ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि मारे गए लोग गैंगस्टर्स हैं या फिर आतंकवादी।