पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद से पंजाब समेत पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। मूसेवाला की मौत के बाद से मां चरणजीत का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही पिता अपने बेटे की याद में डूबे हुए है। सिद्धू के पिता ने पंजाब के सीएम भगवन मान से इंसाफ की गुहार लगाई है। जिस घर में हंसी, मजाक हुआ करता था आज सिद्धू (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के मनसा स्थित मूसा गांव में सन्नाटा पसरा है।
सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के जिस घर में खुशियों का पहरा हुआ करता था। आज उस घर में गम की चादर फैली है सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) ने मूसा में अपने सपनों का महल बनाया था। सिद्धू मूसेवाला एक लग्जरी लाइफ जीते थे। उनका लाइफस्टाइल ऐसा था, जो भी देखता तो देखता ही रह जाता था। सिद्धू मूसेवाला की गिनती पंजाब के सबसे महंगे सिंगर्स में होती थी। उन्हें महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शौक था। उनके कलेक्शन में कई बड़ी कारें थीं। हाल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) ने जो हलफनामा दायर किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास जीप, एसयूवी और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां हैं। इसके अलावा उनके पास ब्लैक और वाइट कलर की रेंज रोवर भी थी। सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के पास कार ही नहीं बाइक कलेक्शन भी था, जिसमें बुलेट भी शामिल थी।
सिद्धू मूसेवाला की नेट वर्थ और फीस
खबरों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की नेट वर्थ 7 से 10 करोड़ के बीच रही। 28 साल की उम्र में इतनी नेट वर्थ हैरान करने वाली थी। वह नाइट क्लब में एक शो के लिए 6-8 लाख रुपये लेते थे, वहीं लाइव शो के लिए उनकी फीस 15 से 20 लाख थी। पंजाब विधानसभा चुनाव में दायर किए गए एफिडेविट में सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) ने अपनी जूलरी और नकदी की भी जानकारी दी थी। इसमें लिखा था कि सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के पास 5 लाख रुपये की नकदी के अलावा 18 लाख की जूलरी, बैंकों में 5 करोड़ कैश और जमीन भी थी। उनकी पूरी संपत्ति मिलाकर करीब 8 करोड़ है।
गद्दार से आए थे चर्चा में
सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) पिछले महीने उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने नए गाने के जरिए इशारों-इशारों में पंजाब की सरकार को गद्दार कहा था। बताया गया कि इस गाने के जरिए सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) ने अपनी भड़ास निकालने की कोशिश की थी।
इंजिनियर थे सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) का जन्म 17 जून 1993 को मानसा जिले के मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) गांव में हुआ था। सिद्धू का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। उनके रैप को काफी पसंद किया जाता था। सिद्धू मूसेवाला इंजिनियर बनना चाहते थे और इसी चाहत में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। लेकिन संगीत की दिवानगी ने उन्हें इंजीनियर बनने से रोक दिया था।
सिद्ध मूसेवाला पर की गई थी 30 राउंड फायरिंग
कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) और उनके दो साथियों पर एके47 से 30 राउंड की फायरिंग की थी। तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 27 मई को ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की सिक्यॉरिटी हटाई थी। लेकिन बाद में सामने आया है कि उनकी सिक्यॉरिटी हटी नहीं थी, बल्कि कम हुई थी। सिद्धू मूसेवाला के पास कमांडो थे, निजी सुरक्षाकर्मी भी थे। यहां तक कि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी भी थी, जिसे छोड़कर सिद्धू मूसवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) निकले थे।