Advertisment

Navjot Singh Sidhu: 10 महीने बाद आजाद हुए सिद्धू, देखें वीडियो

Navjot Singh Sidhu: 10 महीने बाद आजाद हुए सिद्धू, देखें वीडियो Navjot Singh Sidhu: Sidhu freed after 10 months, watch video

author-image
Bansal News
Navjot Singh Sidhu: 10 महीने बाद आजाद हुए सिद्धू, देखें वीडियो

Navjot Singh Sidhu: क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू करीब 10 महीने आजाद हो गए है। दरअसल, शनिवार शाम को उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का भव्य स्वागत करने के लिए कांग्रेस समर्थक जेल के बाहर जमा हो गए। इस दौरान पटियाला शहर में कई जगहों पर पंजाब कांग्रेस नेता के कई पोस्टर और होर्डिंग्स भी लगाए गए।

Advertisment

बता दें कि सिद्धू को रोड रेज मामले में एक साल की सजा पूरी होने से लगभग दो महीने पहले रिहा किया गया है। देखें वीडियो...

बताया जा रहा है कि जेल के बाहर भारी भीड़ होने के कारण सिद्धू की रिहाई में देरी हुई। इससे पहले, कांग्रेस नेता के बेटे करण सिद्धू ने रिहाई में देरी के लिए भीड़ को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा, "मुझे संदेह है कि वे मीडिया और भीड़ की मौजूदगी के कारण उनकी रिहाई में देरी कर रहे हैं। जेल अधिकारियों ने मुझे आश्वासन दिया है कि उन्हें आज रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि उसे दोपहर में रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन अब देर हो चुकी है।"

Advertisment

क्यों थे जेल में?

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू  पटियाला निवासी गुरनाम सिंह की हत्या के दोषी पाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गवांने वाले और उसके 2 साथी पंजाब के पटियाला में 27 दिसंबर, 1988 को पैसे निकालने के लिए बैंक जा रहे थे, इसी बीच सिद्धू और उनके साथी रूपिंदर सिंह संधू शेरांवाला गेट क्रॉसिंग के पास एक जिप्सी में थे। सिद्धू ने एक को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 साल की सजा सुनाई। जिसके बाद वो पिछले साल 20 मई से जेल में है। उनकी रिहाई 16 मई को तय की गई थी लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, 45 दिनों की छूट उन्हें  मिली है। यही वजह है कि सिद्धू 1 अप्रैल को आजाद हो गए।

Amritsar Navjot Singh Sidhu india news Punjab patiala central jail navjot singh sidhu released 1988 road rage case Patiala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें