/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-47-1.jpg)
Sidhra Big Suicide Case: इस वक्त की बड़ी ब्रेकिंग जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके से सामने आ रही है जहां पर दिल्ली जैसी बुराड़ी कांड की घटना फिर दोहरा गई है जिसमें घर में एक ही परिवार के 6 लोग एक साथ मृत मिले है। यहां पर ये शव दो घरों से बरामद हुए है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह घटना सिधरा इलाके की बताई जा रही है जहां पर दो घरों से सामूहिक आत्महत्या करने की खबर मिली है जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि मरने वालों में 4 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। जहां पर मौत का कारण हत्या ना होकर जहर खाने से मौत होना प्रारंभिक जांच में जताया जा रहा है। मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब और सजाद अहमद के रूप में हुई है। जो पांच मरमत डोडा और एक श्रीनगर के बरजुल्ला इलाके का रहने वाले बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि, रात 9:45 पर किसी ने फोन पर यह सूचना दी कि एक घर में कुछ लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद 10 बजे पुलिस मौके पर पहुंची।
मामले में होगी SIT जांच
आपको बताते चले कि, इस मामले में जांच के लिए संजय शर्मा (SP ग्रामीण), प्रदीप कुमार (SDPO नगरोटा), इंस्पेक्टर विश्व प्रताप (SHO नगरोटा) और SI माजिद हुसैन (IC पीपी सिधरा) के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है। जहां पर जांच के बाद असली वजह का पता चल सकेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें