रोड बनवा दो मोदी जी.. कहने वाली Sidhi की Leela Sahu फिर हुईं Viral, याद दिलाया ये वादा!
इन्हें तो आप जानते ही होंगे.. करीब 5 महीने पहले इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था… एमपी की सीधी की रहने वालीं लीला साहू का वीडियो इसी साल जुलाई में वायरल हुआ था… इसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपने क्षेत्र की सड़क बनवाने की मांग की थी.. उन्होंने कहा था कि, हमने एमपी के सभी 29 सांसद बीजेपी को जितवाए हैं, ऐसे में आप भी हमारे इलाके की सड़क बनवा दीजिए…इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने उनसे मुलाकात भी की थी… इस दौरान सांसद ने लीला साहू से सड़क बनवाने का वादा भी किया था… उन्होंने कहा था कि, आपके क्षेत्र की सड़क जल्द से जल्द बनवाई जाएगी… इस मुलाकात के कई महीने गुजर जाने के बाद अबतक लीला साहू के क्षेत्र की सड़क नहीं बनी है… ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपनी आवाज उठाई और वीडियो बनाकर सीधी सांसद से सवाल पूछा.. उन्होंने सवाल पूछा कि- सड़क के वादे का क्या हुआ..?