Advertisment

सीधी: नहर में गिरी 54 यात्रियों से भरी बस, 25 लोगों की मौत, सात को सुरक्षित निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सीधी: नहर में गिरी 54 यात्रियों से भरी बस, 25 लोगों की मौत, सात को सुरक्षित निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारीSidhi Sadak Hadsa News Bus carrying 54 passengers falls into canal four people killed seven rescued

author-image
Sonu Singh
Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे में 51 की मौत, CM शिवराज आज पीड़ित परिवारों और घायलों से करेंगे मुलाकात

Image Source:Twitter@Jansampark MP

Sidhi Sadak Hadsa: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां करीब 54 यात्रियों से भरी बस नजर में गिर गई। हादसे में अब तक 25 यात्रियों के शव मिले हैं, जबकि सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच गए है। यात्रियों का रेस्क्यू जारी है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे बस नहर में जा गिरी। बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी। हादसे को लेकर सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है। सीधी बस हादसे में 7 लोगों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। घटना स्थल पर रीवा जोन IG उमेश जोगा, DIG अनिल सिंह कुशवाह, सीधी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी सहित भारी पुलिस बल, प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने सीधी कलेक्टर से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए है। घटना स्थल पर बाणसागर नहर के जल स्तर को कम करने के लिए आगे की सिहावल नहर को चालू किया गया है। बाणसागर नहर का पानी अब तेजी से सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।

Advertisment

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, 'सीधी में यात्री बस नदी में गिरने की दुर्घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस-प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मां पीताम्बरा से सभी यात्रियों की जीवन रक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं।'

Advertisment

शहडोल में यात्री बस बेकाबू होकर पलटी
वहीं शहडोल में भी एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। यह बस लखनऊ से कवर्धा जा रही थी। शहडोल के जैसिंघनगर के पास हादसा हुआ।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Sidhi News Chief Minister Shivraj Singh Chouhan dr narottam mishra Bus falls into canal Sidhi Sidhi Sadak Hadsa Sidhi Sadak Hadsa News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें