Advertisment

सीधी दुष्कर्म कांड को लेकर सरकार सख्त: मैजिक वॉइस एप पर लगेगी रोक, पुलिस मुख्यालय केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव

Sidhi News: सीधी दुष्कर्म कांड को लेकर सरकार सख्त: मैजिक वॉइस एप पर लगेगी रोक, पुलिस मुख्यालय केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव

author-image
Preetam Manjhi
सीधी दुष्कर्म कांड को लेकर सरकार सख्त: मैजिक वॉइस एप पर लगेगी रोक, पुलिस मुख्यालय केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव

हाइलाइट्स

  • जांच में ज्यादातर मोबाइल चोरी के मिले
  • मैजिक वॉइस एप पर लगेगी रोक
  • पुलिस मुख्यालय केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव
Advertisment

Sidhi News: मध्यप्रदेश के सीधी दुष्कर्म कांड के आरोपी ने जिस मैजिक वॉइस एक का इस्तेमाल करके शिक्षिका की आवाज में झांसा देकर 7 छात्राओं से दुष्कर्म किया था, अब उस एप को प्रतिबंध करने की तैयारी है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार उस एप पर रोक के लिए केंद्र सरकार को प्रतिवेदन भेजेगी। इसके  लिए साइबर सेल ने प्रक्रिया पूरी कर ली है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1795328500205080801

इसके अलावा भी ऐसे एप की पड़ताल की जा रही है, जिनसे अपराधों को अंजाम दिए जाने की आशंका है।

जांच में ज्यादातर मोबाइल चोरी के मिले

राज्य साइबर ADG योगेश देशमुख के मुताबिक, इस तरह के वॉइस चेंज करने वाले एप से अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। इस बीच जब आरोपी बृजेश प्रजापति से पूछताछ की गई तो उसके पास से जब्त 16 मोबाइल में से अधिकतर चोरी के थे।

Advertisment

इसके साथ ही दुष्कर्म जांच के लिए बनाई गई SIT हर दिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट PHQ की महिला सुरक्षा को देगी।

SIT जांच में इन बिन्दुओं पर फोकस

बता दें कि आरोपियों से मिलने वाले मोबाइल फोल की CDR को कई बार टेस्ट किया गया है। उन नंबरों की तलाश (Sidhi News) की जा रही है, जो महिलाओं के हैं और इनसे कई बार बात की गई है।

आरोपियों से किया गए जब्त 16 मोबाइल फोन कहां से आए और इनका असल मालिक कौन है। इनके EMI नंबरों को भी ट्रेक करने का काम किया जा रहा है।

Advertisment

इसके साथ ही महिला काउंसलर्स पीड़िताओं से बात कर रही है, लेकिन अभी कई बात करने से बच

भी रही हैं।

जिस कॉलेज की छात्राओं को निशाना बनाया थास उमें ऐसी छात्राओं की पहचान की जा रही है, जिनके साथ अपराध होने की आशंका है।

स्कॉलरशिप की तरह और भी ऐसी सरकारी योजनाओं को भी चिह्नित किया है, जिनमें छात्राओं को राशि दी जाती है। इस एंगल पर की जा रही हैं कि आरोपियों ने लाभार्थियों को तो निशाना नहीं बनाया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव

Advertisment
चैनल से जुड़ें