/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Sidhi-Rape-Case.webp)
हाइलाइट्स
3 आरोपियों के घर चला बुलडोजर
कांग्रेस ने उठाए SIT टीम पर सवाल
तीनों आरोपी भी बृजेश प्रजापति के रिश्तेदार
Sidhi Rape Case: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में स्कॉलरशिप के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं से दरिंदगी करने का मामला खुलते ही पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए ढहा दिया था।
इसके बाद इस पूरी वारदात में शामिल 3 आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया गया है। वहीं कांग्रेस ने इस SIT पर सवाल खड़े किए हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1794970018339492003
आपको बता दें कि सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया था।
जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाली 7 छात्राओं से स्कॉलरशिप के नाम पर दरिंदगी की गई।
आरोपी वॉइस चेंजिंग एप की मदद लेकर वारदातों को अंजाम दिया करते थे। महिला टीचर बनकर लड़कियों को झांसे में लेते थे।
3 आरोपियों के घर चलाया बुलडोजर
जैसे ही मामला सामने आया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए वारदात करने वाले मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया।
ये तीनों आरोपी भी बृजेश प्रजापति के रिश्तेदार ही हैं, जो आरोपी के सभी अपराधिक कामों में उसका साथ देते थे।
पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पहुंचकर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है।
SIT टीम का हुआ गठन
वहीं मामले की जांच के लिए 9 सदस्यों की SIT टीम की टीम का गठन किया है। ये पूरी टीम को 7 दिनों में मामले की जांच करको सरकार को रिपोर्ट पेश करनी होगी।
कांग्रेस ने SIT पर उठाए ये सवाल
वहीं मामले की जांच के लिए बनाई गई SIT टीम पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिन अधिकारियों के क्षेत्र में ये घटना हुई है।
उन्हीं को इस टीम में रखा है। इसके चलते वास्तविक रिपोर्ट में देरी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us